Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर :तखतपुर अमोरा के पास बस पलटी, एक की मौत 19 घायल

बिलासपुर :तखतपुर अमोरा के पास बस पलटी, एक की मौत 19 घायल

0
बिलासपुर :तखतपुर अमोरा के पास बस पलटी, एक की मौत 19  घायल

बिलासपुर। अमोरा के पास रविवार सुबह एक यात्री बस पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 19 यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए तखपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी, इसी दौरान ड्राइवर वाहन पर से अचानक संतुलन खो बैठा और वह पलट गई।

हादसे के बाद बस में बैठे यात्री घबरा गए और चिल्लाने लगे। किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया। वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी, जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, उसका नाम अभी सामने नहीं आया है।

error: Content is protected !!