Advertisement
छत्तीसगढ़पुलिसबिलासपुर

एडीजी ने किया दो दिवसीय चेतना कार्यशाला का शुभारंभ, बच्चों एवं महिला सुरक्षा पर दी जानकारी

बिलासपुर। राज्य पुलिस द्वारा दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय चेतना कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन नगर के स्थानीय होटल कोर्टयार्ड में एडीजी आर के विज की उपस्तिथ में चेतना कार्यक्रम के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया जिसमे पुलिस महानिरिक्षक दीपांशु काबरा बिलासपुर रेंज, पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर जिला मुंगेली ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर जिला बिलासपुर , श्रीमती पूजा अग्रवाल पी एच क्यू, श्रीमती वर्षा मिश्रा जिला रायपुर ,राजेंद्र भैया रायगढ़ एवं अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारी के साथ साथ विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल ,CWC चाइल्ड लाइन JJB के प्रतिभागीओ ने भाग लिया। जहाँ सामाजिक कार्यकर्ता रेशमा नायकोडी द्वारा बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रतिभागियों को प्रदान की गई। प्रथम चरण में जिला रायपुर , बिलासपुर महासमुंद ,रायगढ़ ,कोरिया, राजनांदगांव, मुंगेली, एवम रेल्वे सम्मिलित थे। जिनके द्वारा अपने-अपने जिले में चलाए गए चेतना कार्यक्रम के तहत की गई कार्यों की प्रस्तुति पीपीटी के माध्यम से दी गई । वहीं 9 मार्च शुक्रवार को द्वितीय चरण में -जांजगीर ,कोरबा, धमतरी ,बलौदा बाजार जशपुर , सरगुजा , सूरजपुर ,बलरामपुर, दुर्ग ,कवर्धा को चेतना अभियान में सम्मिलित किया गया है । जिन्हें चेतना कार्यक्रम के तहत कार्य करने हेतु पंपलेट पोस्टर CD डेस्क देकर कार्यशैली की प्रस्तुति बताते हुए जानकारी दी गई एवं अपने क्षेत्र के स्कूलों,कॉलेजों, छात्रावासों एवं सामुदायिक भवनों में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं बच्चों से मिलकर उनकी सुरक्षा संबंधी जागरूकता फैलाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

error: Content is protected !!