Wednesday, December 11, 2024
Homeआस्था9 वां सालाना जलसा फैजाने गरीब नवाज़ का रविवार को पुलिस ग्राउंड...

9 वां सालाना जलसा फैजाने गरीब नवाज़ का रविवार को पुलिस ग्राउंड में आयोजन

बिलासपुर की पावन धरा पर इस्लाम धर्म के प्रचारक एवं मुस्लिम धर्मगुरु विश्व प्रसिद्ध हजरत अल्लामा अश्शाह सैय्यद मोहम्मद हाशमी और उनके साहबज़ादे(पुत्र) हजरत अल्लामा अश्शाह सैय्यद मोहम्मद नूरानी का रविवार 11 मार्च 2018 को बिलासपुर शहर आगमन हो रहा है। उक्त जानकारी वाज़ कमेटी के संरक्षक अधिवक्ता मोहम्मद जस्सज़ द्वारा आज प्रेसवार्ता में दी है।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान मोहम्मद जस्साज़ ने बताया कि जलसे में आने वाले मुस्लिम धर्मगुरु का सम्बन्ध किछौछा शरीफ़ के मशहूर सूफ़ी खानदान से है. आप प्रसिध्द सूफ़ी ग़ौस पाक की नस्ल में और ख्वाजा ग़रीब नवाज़ के शीश्यो में हैं. आप हज़रत मख्दूम अशरफ़ जो सिम्ना के बादशाह हुआ करते थे, और उन्होने बाद्शाहत छोड़ कर फ़क़ीरी का जीवन अपनाया था उनके जानशीन के पुत्रो मे से हैं. हज़रत मख्दूम अशरफ़ गरीब नवाज़ के शीश्यो मे से हैं. अतः उनके जनाशीन और उनके पुत्रो ने उनके सूफ़ी सन्देश पूरी दुनिया और भारत में पहुचाने का कार्य 630 वर्शो से जारी रखा है. विदित हो कि हज़रत का आगमन वाज़ कमेटी बिलासपुर द्वारा आयोजित किये जाने वाला नौवा सालाना जलसा फ़ैज़ाने ग़रीब नवाज़ में मुख्य वक्ता के रूप में हो रहा है. जहाँ विश्व प्रसिद्ध

सूफ़ी संत हजरत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्ला अलैह अजमेरी बाबा के बताये हुए सामाजिक कल्याण, साम्प्रदयिक सौहाद्र, विश्व कल्याण एवं मानवीय जीवन को सफल बनाने के लिए जो मार्ग बताये गये है उस शांतिपूर्ण संदेशो को जन-जन तक पहुंचाने एवं विश्व कल्याण की भावना के ख्वाजा साहब के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सन्देश आम जन मानस को बिलासपुर वाज़ कमेटी द्वारा आयोजित स्थानीय पुलिस ग्राउंड में जलसा फैज़ान गरीब नवाज़ में देंगे । जिसे सुनने प्रदेश के समस्त जिले एवं अन्य प्रदेश से लगभग 10 हजार मुस्लिम और अन्य धर्मों के अनुयायियो के आने की संभावना जताई जा रही है।

जलसा फ़ैजाने गरीब नवाज़ के आयोजन में आगंतुक विश्व प्रसिद्ध मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा ख्वाजा ग़रीब नवाज़ के प्रवचनों एवं संदेशो पर व्याख्यान दिया जायगा। बिलासपुर वाज़ कमेटी द्वारा वर्तमान में संचालित बोर्ड परीक्षा को देखते हुए अत्याधुनिक श्रवण यंत्रो का प्रयोग किया जा रहा है जिससे आवाज़ आयोजन स्थल से बाहर न जाये और अध्ययनरत विद्यार्थियों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो.
उक्त जलसे का प्रचार विगत डेढ़ महीने से लगातार हर माध्यम से कमेटी करती आ रही है. लोगों से मिल रहे सन्देश और आने वालो की संख्या के आधार पर यह कहा जा सकता है कि यह अब तक का बिलासपुर का सबसे बड़ा आयोजन होगा जिसे वर्शो तक लोग स्मरण रखेंगे। प्रेसवार्ता में बिलासपुर वाज़ कमेटी के अध्यक्ष जनाब सलीम साहिल प्रवक्ता इल्यास अशरफी एवं कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!