बिलासपुर 20 मार्च। बिलासपुर जिले को खुल में शौचमुक्त यानी कि ओडीएफ का खिताब मिल गया है, लेकिन सीपत क्षेत्र के चुहकाभाठा में एक भी शौचालय नहीं है। यहां के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिले में चल रही स्वच्छता मिशन की पोल कलेकटर के सामने खोल दी। कलेक्टर ने उन्हें जल्द ही शौचालय बनवाने का आश्वासन दिया है।
सीपत के प्रगति नगर से चुहकाभाठा लगा हुआ है। यहां के तालाब के पास 70 घर हैं, जहां 250 लोग से अधिक निवास करते हैं। यहां के दर्जनों ग्रामीण मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंचे थे। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि उनके गांव में सरकार की स्वच्छता मिशन की रोशनी नहीं पहुंची है। वे आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें आज तक आवासीय पट्टा नहीं मिला है। यहां पर कुछ आवासीय मकान है, जिसमें शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है। लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। चुहकाभाठा में तालाब है। पानी नहीं होने के कारण निस्तारी की समस्या हो रही है। उन्होंने मांग की कि उनके गांव में नलजल योजना के तहत विद्युत मोटर पंप लगाया जाए। यहां पर आंगनबाड़ी भी नहीं है। छोटे-छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी का लाभ नहीं मिल रहा है। साथ ही प्रगति नगर में आए दिन विद्युत कनेक्शन में लो-वोल्टेज की समस्या बनीं हुई है, इस ओर विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। पूर्व में भी कई बार शिकायत की गई है, उसके बाद भी कार्रवाई नहीं की गई।