Advertisement
स्वास्थ्य

जानिए क्या है वात रोगों के लिए चमत्कारिक घरेलु उपचार

जानिए क्या है वात रोगों के लिए चमत्कारिक घरेलु उपचार

उम्र बढने के साथ-साथ हर किसी को वात रोग की समस्या होने लगती है। इस रोग में जोड़ों में, कमर में, दर्द रहता है साथ ही यूरिक एसिड सम्बंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आयुर्वेद के अनुसार शरीर में वायु के प्रभवित या कुपित होने के कारण वात रोग होते है। इसलिए वायु उत्पन्न करने वाले भोजन को त्याग कर उचित औषधि का सेवन करना चाहिए। आज हम आपको वात रोग से बचने के लिए काफी आसान और सरल नुस्खों से परिचित कराने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आपको वात रोगों से राहत प्रदान करेगा

वात रोगों को दूर करने के उपाय

  • हर्रे,सोठ और अजवाइन की बराबर-बराबर मात्र ले। और इसके चूर्ण को गुनगुने पानी से पियें।इससे सभी प्रकार के वात रोग दूर होते है

  • सोठ का चूर्ण आधा चम्मच और जायफल या जावित्री का चूर्ण चौथाई चम्मच एलोवेरा के साथ लेते रहने से 2 से 3 महीने तक में वात रोग दूर हो जाता है

  • यदि डायबिटीज का रोगी न हो, तो उसे प्रतिदिन सुबह मेथी के दाने का पावडर मिश्री के साथ देने से वात रोग दूर होता है

  • सोठ ,कालीमिर्च,और सेधा नमक का चूर्ण भोजन के बाद लेने से आमवात रोग दूर होता है। जो सभी वात रोगों का कारण होता है

  • वात रोग को दूर करने के लिए मेथी का दाना, सोठ दोनों 100 gram ले और कालीमिर्च,पीपल धनिया,जावित्री,दालचीनी और नागरमोथा का चूर्ण 10-10 gram ले। इन सभी को लगभग 300 gram एलोवेरा के साथ भून ले अब 100 gram देशी घी के साथ भूनकर रख ले । 100 gram देशी पुराना गुड़ मिलाकर गर्म करे और 20 gram वजन के बराबर लड्डू बनाकर रख ले | प्रतिदिन एक लड्डू खाने से वात रोग ,अपच और गैस रोग दूर होता है

  • असगंध का चूर्ण , मिश्री,और घी मिलाकर खाने से वात रोग के कारण होने वाला कमर का दर्द ठीक हो जाता है।

  • धनियाँ और मिश्री का चूर्ण 3:1 कि मात्रा में सुबह लेने से गर्मी के कारण होने वाला वात रोग( कमर और जोड़ो का दर्द ) दूर हो जाता है

  • लहसुन कि 2 कलियाँ भूनकर खाने से कमर के वात रोग दूर होते है

  • शहद और गुड़ के साथ पीपल का सेवन करने से शरीर का सुन्नपन दूर होता है

  • दशमूल का काढ़ा,हींग और सेधा नमक मिलाकर पीने से लकवा या पक्षाघात में आराम मिलता है

  • त्रिफला का चूर्ण गो मूत्र के साथ लेने से वात और कफ से सम्बन्धित रोग दूर होते है

  • अदरख का रस पुराने गुड़ के साथ ले और ऊपर से बकरी का दूध पीने ऐ सभी प्रकार के सूजन दूर हो जाते है

  • आहार में विशेष ध्यान दें, उन सभी प्रोडक्ट्स को अपने आहार में शामिल करें जो आपके शरीर में हड्डियाँ मजबूत कर सकें

error: Content is protected !!