Advertisement
स्वास्थ्य

दांत दर्द के येघरेलू इलाज दिलाएंगे आपको दर्द से तुरंत राहत

दांत दर्द के येघरेलू इलाज दिलाएंगे आपको दर्द से तुरंत राहत

दांतों में अगर दर्द होने लग जाएँ तो यह बहुत कष्टदायक होता हैक्योंकि हमारा खान पीना भी मुश्किल हो जाता है। वैसे पहले के समय में यह बढ़ती उम्र के साथ होता था लेकिन आजकल गलत खान-पान और गलत जीवनशैली की वजह से कम उम्र के लोगो में भी यह शिकायत देखने को मिल रही है। ऐसे कई सारे टूथपेस्ट और प्रोडक्ट्स हैं जो चुटकियों में इलाज करने का दावा करते हैं लेकिन हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं जिनसे आप इनका इलाज कर दांत दर्द को दूर भगा सकते हैं

गर्म पानी और नमक

दांतों के लिए हमेशा से इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे आसान और असरदार घरेलू नुस्खा। एक ग्लास में हल्का गुनगुना गर्म पानी लें और इसमें एक चम्मच नमक मिलाएं और इस मिश्रण से कुल्ला करें और इसे थोड़ी देर दांत के उस हिस्से में भी रखें जहाँ दर्द हो रहा। ऐसा करने से आपको दांत दर्द में राहत मिलेगी। आप इसे दिन में दो से चार बार करें जिससे अच्छे और बेहतर परिणाम मिलेंगे

काली मिर्च और नमक

काली मिर्च में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो कीटाणुओं को दूर करके दर्द शांत करते हैं। थोड़ी से काली मिर्च लें और इसमें उतनी ही मात्रा में नमक मिलाएं और दोनों का पाउडर बना लें और फिर थोडा सा पानी डालकर इसका पेस्ट बना लें। बने हुए इस पेस्ट को अपनी दांत दर्द वाली जगह में लगायें और फिर दस मिनट बाद हलके गुनगुने पानी से कुल्ला करें। ऐसा करने से आपको दांत के दर्द में आराम मिलेगा

नीम्बू और हींग

थोड़ी से हींग लें और इसमें आधा नीम्बू निचोड़े और इन दोनों को मिलाएं और हल्का गर्म करें। गर्म होने के बाद रुई की सहायता से इस मिश्रण को अपने दांतों में लेप की तरह लगायें और एक घंटे तक लगे रहने दें। ऐसा करने से आपको मुश्किल से मुश्किल दांत दर्द में भी आराम मिलेगा

बर्फ

बर्फ की ठंडक दांत दर्द के लिए बेहतरीन इलाज है। बर्फ को एक पतले कपड़े में लपेटें और इसे दांत दर्द वाली जगह पररखें जिससे आपका दर्द धीरे धीरे कम होने लग जाएगा और आपको आराम मिलेगा

लहसुन और काला नमक

यह मिश्रण बहुत लम्बे समय से दांत दर्द में इस्तेमाल किया जा रहा है। लहसुन की चार कलिया लें और इन्हें पीस ले। इसमें दो चुटकी काला नमक मिलाएं और इस मिश्रण को अपने दांत दर्द वाली जगह में बीस मिनट के लिए रख दें जिससे आपको आराम मिलना शुरू हो जाएगा

लौंग

लौंग में एंटी बायोटिक और एंटी ओक्सिडेंट पाए जाते हैं जिससे यह दांत दर्द को बहुत जल्दी मिटा देता है। चार पांच लौंग लें और इन्हें पीस लें और फिर आधा छोटा चम्मच खाने वाला तेल मिलाएं और इसका अच्छा पेस्ट बना लें। बने हुए इस पेस्ट को दांत दर्द वाली जगह में लगायें और आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से कुला करलें जिससे आपको आराम मिलेगा

error: Content is protected !!