Advertisement
छत्तीसगढ़

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा, देश को सौपेंगे बस्तरिया बटालियन

केंद्रीय गृहमंत्री आज करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा, देश को सौपेंगे बस्तरिया बटालियन

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। वह यहां सोमवार को आदिवासी युवाओं की नई बटालियन बस्तरिया को देश को सौपेंगे। इस बटालियन में 543 जवान हैं, जिसमें 189 महिलाएं शामिल हैं। पासिंग आउट परेड के बाद सीआरपीएफ की इस बटालियन की तैनाती नक्सल बेल्ट में की जाएगी। बटालियन को सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में तत्काल नक्सल रोधी अभियानों में शामिल किया जाएगा। इन रंगरूटों का चयन अविभाजित बस्तर क्षेत्र के सुकमा, दंतेवाड़ा , नारायणपुर और बीजापुर जिलों से किया गया है।

केंद्र सरकार ने पिछले साल ‘बस्तरिया’ बटालियन शुरू करने को मंजूरी दी थी। बटालियन के गठन का मकसद बेरोजगारी जैसे स्थानीय मुद्दों पर ध्यान देना, अभियानों, खुफिया जानकारी जुटाने और भाषा संबंधी लाभ के संबंध में सीआरपीएफ को रणनीतिक बढ़त देना है।

error: Content is protected !!