Advertisement
लाइफस्टाइल

असली कपडे मानकर नकली तो नहीं ले आएं घर, इस तरह से करे पहचान

असली कपडे मानकर नकली तो नहीं ले आएं घर, इस तरह से करे पहचान

फैशन के दौर में हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए हर किसी का ध्यान कपड़ों की तरफ रहता है और पने फैशन को बनाए रखने के लिए बाजार में जैसे ही कोई नया ट्रेंड आता है युवा उस कपडे को लेने के लिए व्याकुल हो जाते हैं और वे बहुत सरे कपडे ब्रांडेड समझकर घर उठा लाते हैं| लेकिन असल में वे कपडे इतने ख़ास नहीं होते हैं|

इसलिए यह जरूरी है की आप कपडे लेने के पहले इतनी जानकारी जरूर रखें की दुकानदार आपको ठग न सके| इसलिए अज हम आप्प तक असली कपड़ों को पहचानने के उन तरीकों को लकर उपस्थित हुए हैं जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से जज कर सकते है की कपड़ा असली है या नकली|

स्टिचिंग पे दे ध्यान

ब्रांडेड कपड़े की पहली पहचान उसकी फ्लेक्सिबिलिटी से किया जाता है| किसी भी कपडे को खरीदने से पहले उसके स्टिचिंग पर ख़ास नजर डालनी चाहिए| ब्रांडेड कपडे आसानी से फ़ैल जाते हिन् जबकि नकली कपडे की स्टिचिंग क्वालिटी बहुत ही घटिया होती है| इसलिए अगर अप ब्रांडेड कपडे ले रहे हैं तो वह फ्लेक्सिबल होगा|

जिप की क्वालिटी कैसी है

ब्रांडेड कपड़ो के जिप की क्वालिटी हट कर होती है| देखा जाए तो ब्रांडेड कपडे की जिप स्मूथली खुल और बंद हो जाती है| जबकि नकली कपडे की जिप खोलने और बंद होने में कई तरह की प्रॉब्लम से गुजरती है| तेजी से खोलने या बंद करने पर जिप क्रेश हो जाती है या अटक जाती है तो आपका कपडा पूरी तरह से नकली है|

इसलिए अगर आप ब्रांडेड कपडे खरीदनेके कगार में हैं तो उसके जिप क्वालिटी को जज करना न भूलें|

ब्रांडेड कपड़ों के बटन होते हैं अलग

सिंपल कंपनी के कपड़ों के बटन पूरी तरह से साधारण होते हैं, जबकि ब्रांडेड कपड़ों के बटन में बटन के ऊपरी या नीचे के भाग में ब्रांड का नाम लिख रहता है| इस तरह से अगर आप ब्रांडेड कपड़ा लेने जा रहे हैं तो उसके बटन पर उसके नाम को जरूर देखें| गर कोई फेमस ब्रांड के कपड़े को लेते दौरान बटन में टैग नजर नहीं आ रहा है तो उसे कभी न लें|

लोगो को न करें नजरअंदाज

कपड़ा हो या कोई दूसरी चीज अगर वह ब्रांड से बेलोंग करती है तो उसका एक पर्सनल लोगो होता है जिससे वह अपने पहचान को अपने कस्टमर से सामने साझा करती है| जैसे लेविस कंपनी के ब्रांड का जीन्स एक तरह के लोगो को अपने साथ लिए रहेगा|

लोगो को पहचान करने के लिए आप इन्टरनेट से किसी भी कंपनी के लोगो डिजाईन को आसानी से पता कर सकते हैं और उसे मैच कर के हे कपडे को लें|

टैग्स पर दे ध्यान

ब्रांडेड कपड़ों को उनके टैग्स से आसानी से पहचाना जा सकता है| यूं कहे तो ब्रांडेड कपड़ों में एक तरफ से लाइनिंग टैग्स आपको आसानी से नजर आ जाएँगे| जिनकी पहचान करना पूरी तरह से आसान है|

error: Content is protected !!