Advertisement
कांग्रेसबिलासपुर

आज से कांग्रेस अरपा को बचाने और 50 हजार परिवार को न्याय दिलाने पदयात्रा की करेंगे शुरुआत

आज से कांग्रेस अरपा को बचाने और 50 हजार परिवार को न्याय दिलाने पदयात्रा की करेंगे शुरुआत

बिलासपुर। ताज़ख़बर36गढ़:-अरपा नदी के बिगड़ते स्वरूप को बचाने व अरपा विकास प्राधिकरण के नाम पर नदी किनारे रहने वाले 50 हजार परिवारों का ज़मीन को बंधक बनाये जाने का आरोप लगा कर लोगों को परेशानी से मुक्ति दिलाने नौ से 13 जून तक कांग्रेसी पदयात्रा करेंगे ।

कांग्रेस की पांच दिवसीय अरपा बचाओ पद यात्रा का आज शनिवार पांच को शाम चार बजे से मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के दोमुहानी ग्राम से होगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, प्रदेश चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, राष्टीय सचिव व प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी चंदन यादव, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शिव डहरिया, रामदयाल उईके सहित प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता व पदाधिकारी कार्यक्रम में शिरकत करेगें। पर्यावरण प्रेमी, व्यापारिक संगठनों, समाज सेवी संगठनों व संस्थाओं से जुड़े प्रदेश व शहर के दिग्गज भी पदयात्रा में भाग लेगें। इस दौरान नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाया जाएगा । जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी व शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर ने कहा है कि प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर के साथ बीते 15 वर्षों से भाजप सरकार व स्थानीय मंत्री ने सौतेला व्यवहार किया है। बिलासपुर, मस्तूरी, बेलतरा, और तखतपुर विधानसभा के 50 हजार से अधिक भूमि व मकान स्वामी की संपत्ति को बंधक बनाकर रखा गया है।

पदयात्रा का रूट

पदयात्रा मस्तूरी विधानसभा के दोमुहानी बूटापारा के मनका मंदिर से प्रारंभ होकर देवरीखुर्द चौक, बरखदान,तोरवा गुरुनानक चौक के पास समापन होगा। 10 जून को तोरवा चौक से प्रारंभ होकर नारियल कोठी, मधुबन चौक, कतियापारा होते हुए पचरीघाट में समापन होगा। 11 जून को यात्रा पचरीघाट से प्रारंभ होकर बिलासा दाई चौक, रिवर व्यू, तिलक नगर, कुदुदंड होते हुए मंगला धुरीपारा में समाप्त होगी। 12 जून को तखतपुर विधानसभा के ग्राम लोखंडी से प्रारंभ होकर तुर्काडीह, निरतू होते हुए सेंदरी कोनी पहुंचेगी। 13 जून बुधवार को अंतिम दिन पदयात्रा में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की मौजूदगी में यात्रा महामाया चौक से प्रारंभ होकर जबड़ापारा, मेलापारा, चांटीडीह होते हुए लिंगियाडीह में समाप्त होगी।

error: Content is protected !!