Advertisement
राजनीति

स्कूलों में बच्चों को संत-महात्मा के प्रवचन के साथ कहानियां भी सुनाई जाएगी

स्कूलों में बच्चों को संत-महात्मा के प्रवचन के साथ कहानियां भी सुनाई जाएगी

ताज़ख़बर36गढ़ राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में छात्रों को संतो के प्रवचन और उपदेश सुनाने का ऐलान किया है। राजस्थान शिक्षा विभाग ने अगले सत्र के लिए कैलेंडर जारी किया है। एक्स्ट्रा कैरिकुलर एक्टिविटीज का हिस्सा होगा। राजस्थान शिक्षा विभाग ने अगले सत्र के लिए एक्टिविटीज का कैलेंडर जारी किया है। उसमें संतो के प्रवचन कार्यक्रम को भी शामिल किया है। साथ में दादा-नानी भी स्कूल आकर छात्रों को कहानियां सुनाएंगे।

इसके लिए महीने का तीसरा शनिवार तय किया है। इसे पहली बार शिविरा पंचांग में शामिल किया गया है। प्रवचन-उपदेश का कार्यक्रम स्कूल कैंपस में ही आयोजित किया जाएगा। पहले शनिवार को किसी एक महापुरुष के जीवन पर छात्रों को कहानी सुनाएंगे। शिक्षाप्रद मोटिवेशनल कहानी सुनाई जाएंगी। इसके अलावा दादी-नानी को बुलाकर कहानियां सुनाई जाएंगी। अन्य कई कार्यक्रम होगें जिससे स्कूल के बच्चे पढेंगे और महापुरुष के जीवन का इतिहास उन्हें याद रहेंगा।

error: Content is protected !!