Monday, December 23, 2024
Homeमनोरंजनपांच रुपए में मिलने वाला पॉपकार्न मल्टीप्लेक्स में ढाई सौ रुपये का...

पांच रुपए में मिलने वाला पॉपकार्न मल्टीप्लेक्स में ढाई सौ रुपये का क्यों: हाईकोर्ट

ताज़ाख़बर36गढ़:- मल्टीप्लेक्स थिएटरों में मिलने वाले खाने के सामानों की भारी कीमत को लेकर बांबे हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है. बांबे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से पूछा है कि मल्टीप्लेक्स थिएटरों में पांच रुपये का पॉपकार्न 250 रुपये में बेचने का अधिकार किसने दिया है. मल्टीप्लेक्स थिएटरों में घर से खाद्य पदार्थ लाने की मनाही के खिलाफ जैनेंद्र बख्शी ने बांबे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति रंजीत मोरे और न्यायमूर्ति अनुज प्रभु देसाई की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए पूछा कि यदि सुरक्षा कारणों के चलते बाहर की खाद्य सामग्री मल्टीप्लेक्स थिएटर में ले जाने की मनाही है तो फिर मल्टीप्लेक्स में मिलने वाले खाद्य पदार्थ की कीमतों पर नियंत्रण क्यों नहीं है. ऐसे में मल्टीप्लेक्स में हर तरह के खाद्य पदार्थ बेचने पर पाबंदी होनी चाहिए.

बांबे हाईकोर्ट महाराष्ट्र सरकार से कहा है कि क्या मल्टीप्लेक्स थिएटरों में राज्य सरकार का नियंत्रण नहीं है. दूसरी तरफ मल्टीप्लेक्स थिएटर मालिकों के वकील ने दलील दी कि यदि हम लग्जरी सेवा दे रहे हैं तो हमें कीमत तय करने का भी अधिकार है. वकील ने कहा कि क्या राज्य सरकार ताज और ओबेरॉय जैसे पंच सितारा होटलों में 10 रुपये में चाय बेचने की सख्ती कर सकती है.

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!