Advertisement
स्वास्थ्य

नर्सों की नियुक्ति के लिए आयु सीमा बढ़ी, अब 45 वर्ष की महिला भी हो सकती है नर्स

ताज़ाख़बर36गढ़:- पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों में लगभग 84 हजार बेड हैं, इसके लिए यहां कुल 50 हजार नर्सों की जरूरत है. लेकिन जरूरत के अनुसार यहां नर्सों की संख्या नहीं होने के कारण स्वास्थ्य परिसेवाएं प्रभावित हो रही हैं. जानकारी के अनुसार राज्य में फिलहाल 38000 नर्सें हैं. नर्सों की कमी को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने नयी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही राज्य सरकार ने ठेका पर नर्सों की नियुक्ति के लिए उनकी आयु सीमा में भी वृद्धि करने का फैसला किया है.

अब 45 वर्ष की आयु तक ठेका पर नर्सों की भर्ती की जा सकेगी, जो पहले 39 वर्ष थी. इसके साथ ही नर्सों की सेवानिवृत की आयु सीमा भी 60 से बढ़ा कर 62 कर दी गयी है. गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार ने चिकित्सकों के रिटायर होने की आयु सीमा को बढ़ा कर पहले 62 कर दिया था और फिर इसे बढ़ा कर 65 वर्ष कर दिया है. चिकित्सकों व नर्सों की कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है, ताकि चिकित्सा सेवा प्रभावित ना हो.

error: Content is protected !!