Advertisement
बिलासपुर

पत्रकार जगत में एक और अपूर्णीय क्षति, निशांत शर्मा का निधन

ताज़ाख़बर36गढ़:- वरिष्ठ पत्रकार कल्पेश याग्रिक के निधन को पत्रकार जगत अभी भूल भी नही पाया था कि आज फिर एक दुखद खबर मिली नवभारत बिलासपुर के स्थानीय संपादक निशांत शर्मा नहीं रहे. उनका निधन दिल के दौड़ा पडऩे से हुआ है, जबलपुर से जुड़े श्री शर्मा के निधन की खबर से पत्रकार जगत में एक बार फिर शोक की लहर दौड़ गई, जिसने भी सुना वह स्तब्ध रह गया. जबलपुर निवासी निशांत शर्मा वर्तमान में नवभारत बिलासपुर के स्थानीय संपादक के रुप में अपनी सेवाए दे रहे थे, आज शनिवार को दोपहर नर्मदा नगर स्थित निवास में दिल का दौरा पड़ा, तत्काल ही उन्हें नेहरू नगर स्थित निजी अस्पताल ले गए, करीब दो घंटे तक उनका इलाज भी चला, लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बाद भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ, दोपहर 3 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

निशांत शर्मा के निधन की खबर जबलपुर में फैलते ही पत्रकार जगत में शोक की लहर छा गई, पहले तो किसी को इस बात पर विश्वास भी नहीं हुआ. पिछले कई वर्षो से नवभारत समूह से जुड़े निशांत शर्मा का इस तरह अचनाक जाना नवभारत समूह के लिए बड़ी क्षति मानी जा रही है . 59 वर्षीय निशांत शर्मा सरल, सहज पत्रकार थे, वह पैनी लेखनी के लिए जाने जाते थे. गौरतलब है जबलपुर निवासी निशांत शर्मा ने देशबंधु, नवभारत, हरिभूमि में संपादक के रुप में अपनी सेवाएं दी है, वर्तमान में वे नवभारत बिलासपुर में स्थानीय संपादक के रुप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. श्री शर्मा के निधन की खबर के बाद उनके घर पर रिश्तेदारों, परिचितों का आना शुरु हो गया था, खबर है कि उनकी पत्नी व भाई बिलासपुर के लिए रवाना हो गए है.

error: Content is protected !!