Advertisement
क्राइमदेश

देश की सबसे अच्छी जेल में सभी सुविधाओ के साथ रहेगा विजय माल्या

(ताज़ाख़बर36गढ़) देश से भरी मात्रा मे लोन लेकर इंग्लैंड भागने वाला विजय माल्या जल्द ही भारत आ सकता है और उसे भारत की सबसे अच्छी जेल काही जाने वाली मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा। गृह मंत्रालय का कहना है कि विजय माल्या को भारत आने के बाद मुंबई की आर्थर रोड जेल के बैराक नंबर 12 में रखा जाएगा। इस बैराक में वीआईपी मुजरिमों को ही जगह मिलती है। इस जेल में पीटर मुखर्जी, संजय दत्त, छग्गन भुजबल और आतंकी अजमल कसाब को भी रखा जा चुका है।

आपको बता दें कि 9 हजार करोड़ रुपये का लोन नहीं चुकाने के मामले में 62 वर्षीय विजय मल्या पिछले दो सालो से ब्रिटेन मे रह रहा  है, उसे प्रत्यर्पण वारंट पर 18 अप्रैल को स्कॉटलैंड मे गिरफ्तार किया था लेकिन उसे जल्दी ही ब्रिटिश अदालत से जमानत मिल गयी थी।

ब्रिटेन की एक अदालत ने भारतीय अधिकारियों से तीन हफ्ते के अंदर आर्थर रोड जेल का एक वीडियो जमा कराने का आदेश दिया है। अदालत का कहना है कि जेल मे सुरक्षा और बाकी जरूरी सुविधाओं के होने का सबूत देने पर ही माल्या को भारत भेजा जाएगा। इसके जवाब मे गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि भारत की जेलें दुनिया के किसी अन्य देश की जेलों जितनी ही अच्छी हैं और भारतीय जेलों में कैदियों के अधिकारों को पूर्ण संरक्षण मिलता है। माल्या का अपनी जान पर खतरा होने का डर गुमराह करने वाली बात है।

error: Content is protected !!