Advertisement
स्वास्थ्य

डेंगू मच्छरों से हैं परेशान तो करें घरेलू उपाय, नहीं मंडराएंगे आपके आस-पास

 (ताज़ाख़बर36गढ़) मानसून के इस मौसम में घर पर डेंगू और मलेरिया फैलाने के लिए मच्छरों का आना शुरू हो गया है। ये मच्छर साफ पानी में पनपते हैं। जिसकी वजह से घर के कई कोनों में इनके पैदा होने की संभावनाएं अधिक बढ़ जाती है। तो आज हम आपको इससे निजात पाने के उपाय बताएंगे.. आइए जानते हैं

– नीम और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में लें और इसका मिश्रण बना लें। क्योंकि इसे शरीर पर लगाने से एक खास तरह की बू आएगी जो मच्छरों को दूर भगाएगी।

– घर में बस एक कपूर जला कर रख दें और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। वापस जब कमरे में जाएंगे तो मच्छरों का नाम-निशान तक नहीं मिलेगा।

– तुलसी के पौधे को कमरे की खिड़की के पास रखने से मच्छर आस पास भी नहीं आएंगे।

– लहसुन को पानी में उबालकर घर में छिड़क ने से मच्छर इसकी बदबू से भाग जाते है।

– नींबू और युकलिप्सटस के तेल को अच्छी तरह मिलाकर अपने शरीर पर मालिश कर लें जिससे मच्छर आपके आस-पास बिलकुल भी नहीं मँडराएंगें।

error: Content is protected !!