Advertisement
बिलासपुररेलवे

अब उसलापुर स्टेशन से चलेंगी चार और ट्रेनें, जानिए कौन सी ट्रेन कब चलेगी


बिलासपुर(ताज़ाख़बर36गढ़) एसईसीआर रेल प्रशासन ने अब उसलापुर स्टेशन से चार और ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है। बिलासपुर से चलने वाली कुछ ट्रेनों को दाधापारा बाइपास होते हुए उसलापुर से चलाने का निर्णय लिया गया है। इनमें दुर्ग-कानपुर द्वि सप्ताहिक एक्सप्रेस, दुर्ग-नौतनवा द्विसाप्ताहिक, दुर्ग- फिरोजपुर अंत्योदय साप्ताहिक, व दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस शामिल हैं। इसकी शुरुआत रविवार से हो गई।

यहां जानिए कौन सी ट्रेन कब चलेगी        उसलापुर स्टेशन से-

1 दुर्ग-कानपुर द्वि सप्ताहिक एक्सप्रेस (18203) रविवार और 18 सितम्बर मंगलवार की रात और 10.30 बजे उसलापुर स्टेशन पहुंचेगी और 10.40 को कानपुर के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन (18204) 17 सितबर से प्रत्येक बुधवार और 18 सितंबर से गुरुवार को सुबह 10 बजे उसलापुर पहुंचेगी और 10.10 पर दुर्ग के लिए रवाना होगी।

2 दुर्ग- फिरोजपुर अंत्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस (22895)अब बिलासपुर की जगह उसलापुर से चलेगी। यह ट्रेन रविवार की सुबह 9.50 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और 10 बजे फिरोजपुर के लिए रवाना होगी। वापसी में ट्रेन (22896) उसलापुर में 19 सितंबर बुधवार को दोपहर 3.30 बजे रुकेगी और फिर दुर्ग के लिए प्रस्थान करेगी।

3 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस (18307) का 17 सितम्बर को सोमवार से शाम 7 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन में ठहराव होगा, और उसलापुर से शाम 7.10 को अजमेर के लिए रवाना होगी। वहीं अजमेर -दुर्ग (18208) 19 सितंबर बुधवार की शाम 7.05 को उसलापुर स्टेशन पहुंचेगी और 7.15 को दुर्ग के लिए रवाना होगी।

4 दुर्ग-नौतनवा द्वि सप्ताहिक एक्सप्रेस (18209) 19 सितम्बर से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को रात 10.30 बजे उसलापुर स्टेशन में ठहराव शुरू होगा। यह 22 सितम्बर से ट्रेन (18202) बनकर सुबह 11.10 बजे उसलापुर में रुकेगी और फिर दुर्ग के लिए रवाना हो जाएगी।

error: Content is protected !!