Advertisement
लाइफस्टाइल

पांच करोड़ यूजर्स के अकाउंट की सुरक्षा में सेंध, FACEBOOK ने हटाया ये फीचर


सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने शुक्रवार को घोषणा की कि हैकरों द्वारा सुरक्षा में खामी पैदा करने के कारण पांच करोड़ अकाउंट प्रभावित हुए। कंपनी ने इस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म से एक बड़े फीचर को हटा लिया है। 

फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के उपाध्यक्ष गे रोसेन ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘‘यह स्पष्ट है कि हमलावर फेसबुक का कोड भेदने में सफल रहे।’’ फेसबुक के मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि इंजीनियरों ने मंगलवार को इस खामी का पता लगाया गुरुवार रात तक इसे ठीक कर लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने ये खामी दूर कर ली है और कानून प्रवर्तन को सूचित कर दिया है।

कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में बताया, ‘हमारी इंजिनियरिंग टीम फेसबुक के ‘View As’ फीचर में एक खामी पाई है। अटैकर्स ने  ‘View As’ फीचर के जरिए फेसबुक ऐक्सेस टोकन चुरा लिए हैं, जिसके जरिए वे कुछ हद तक दूसरों के अकाउंट को हैक कर उसे इस्तेमाल करने में भी कामयाब हो गए हैं। इससे अब तक 5 करोड़ फेसबुक यूजर प्रभावित हो चुके हैं। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए फेसबुक ने यह फीचर फिलहाल हटा दिया है।

 बता दें कि इस फीचर के तहत आप यह देख सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल दूसरे की आईडी के जरिए देखने पर कैसी दिखाई देती है।’ 

error: Content is protected !!