Advertisement
रेलवे

नवरात्रि पर डोंगरगढ़ में कई एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थाई ठहराव…जानिए ट्रेनों के नाम…


रायपुर/ प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मॉ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ़ में शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर 10 से 18 अक्टूबर के दौरान ट्रेनों मे दर्शनार्थियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव डोंगरगढ़ स्टेशन में दिया गया है, वहीं कई गाडिय़ों को अस्थायी रूप से विस्तार किया गया है।

ये एक्सप्रेस ट्रेनें अस्थायी रूप से रूकेगी डोंगरगढ़ में :

गाड़ी नं. एवं नाम पहुंच छूट

12130 हावड़ा-पुणे (आजादहिंद एक्स.) 12.24 12.26

12129 पुणे-हावड़ा (आजादहिंद एक्स.) 13.08 13.10

12812 हटिया-कुर्ला (हटिया एक्स.) 20.54 20.56

12811 कुर्ला-हटिया (हटिया एक्स.) 16.45 16.47

20813 पुरी-जोधपुर (जोधपुर एक्स.) 07.08 07.10

20814 जोधपुर-पुरी (जोधपुर एक्स.) 17.48 17.50

12906 हावड़ा-पोरबंदर एक्स. 13.05 13.07

12905 पोरबंदर-हावड़ा एक्स. 12.39 12.41

07008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्स. 09.15 09.17

07007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्स. 10.49 10.51

विस्तारित की गई गाडिय़ां:

58208 भवानीपटना-रायपुर पैसेंजर, 58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर, 58818 तिरोड़ी-तुमसर पैसेंजर, 58817 तुमसर-तिरोड़ी पैसेंजर को डोगरगढ़ तक विस्तारित की जाएगी। इसी प्रकार 68741 दुर्ग-गोंदिया पैसेंजर, 68742 गोंदिया-दुर्ग पैसेंजर को रायपुर तक विस्तारित की जाएगी।

error: Content is protected !!