Advertisement
रेलवे

रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस की सौगात… मुख्यमंत्री की पहल पर प्रदेश को एक नई रेल सेवा


रायपुर/ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विशेष पहल पर छत्तीसगढ़ को राजधानी रायपुर से प्रदेश के औद्योगिक शहर कोरबा के लिए ‘हसदेव एक्सप्रेस के नाम से एक नई यात्री रेल सेवा की सौगात मिली है। डॉ. सिंह के प्रस्ताव पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया है।

दक्षिण-पूर्व – मध्य रेलवे के अधिकारियों ने आज बताया कि गाड़ी संख्या-18801/18802 रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस (सप्ताह में चार दिन ) और गाड़ी संख्या 18803/18804 रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस (सप्ताह में तीन दिन) चलेगी। इसका शुभारंभ विशेष ट्रेन के रूप में छह अक्टूबर को किया जाएगा। कोरबा, चाम्पा, नैला-जांजगीर, अकलतरा, बिलासपुर, बिल्हा, भाटापारा, तिल्दा और रायपुर स्टेशनों के बीच सफर करने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। यह ट्रेन कोरबा और रायपुर के बीच सात अक्टूबर 2018 से नियमित रूप से चलायी जाएगी। गाड़ी संख्या 18801 गुरूवार, शुक्रवार और शनिवार को कोरबा से रायपुर और गाड़ी संख्या 18802 रायपुर से कोरबा बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।

अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 18803 कोरबा से रायपुर सोमवार, मंगलवार और बुधवार को तथा गाड़ी संख्या 18804 रायपुर से कोरबा सोमवार, मंगलवार और रविवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 18801/18802 में 12 डिब्बे और गाड़ी संख्या 18803 /18804 में 18 डिब्बे जनशताब्दी के रहेंगे।

error: Content is protected !!