Advertisement
बिलासपुरवन विभाग

वन विभाग में बड़ी चुनावी सर्जरी, सात सीसीएफ का तबादला, बिलासपुर से हटाए गए आनंद बाबू… जानिए किन तीन अफसरों को मिला प्रमोशन


बिलासपुर/ वन मंत्रालय ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बड़ी सर्जरी की है। विभाग के सात सीसीएफ का तबादला करते हुए तीन अफसरों को प्रमोशन दिया है। इसके तहत बिलासपुर वन वृत्त से सीसीएफ बी आनंद बाबू को हटाकर उनकी जगह अरुण कुमार पांडेय को पदस्थ किया गया है। पांडेय वर्तमान में रायपुर वृत्त में पदस्थ हैं। वन अफसर एसएसडी बड़गैया को वन संरक्षक के पद से प्रमोशन देते हुए उन्हें मुख्य वन संरक्षक दुर्ग बनाया गया है।

जारी आदेश के अनुसार आनंद बाबू को बिलासपुर से कार्यालय प्रधान मुख्य संरक्षक अटल नगर रायपुर भेजा गया है। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ रायपुर के कार्यकारी निदेशक बीपी नोन्हारे को सीसीएफ जगदलपुर बनाया गया है। दुर्ग में पदस्थ सीसीएफ प्रेम कुमार को कांकेर वृत्त भेजा गया है। सीसीएफ ओपी यादव को उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व रायपुर से कार्यालय प्रधान मुख्य संरक्षक अटल नगर रायपुर भेजा गया है। यहां उन्हें अनुसंधान व विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीसीएफ संजीता गुप्ता को रायपुर वृत्त की जिम्मेदारी दी गई है। वे वर्तमान में इको टूरिज्म कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक अटल नगर रायपुर में पदस्थ हैं। सीसीएफ एचएल रात्रे को कांकेर वृत्त से इको टूरिज्म कार्यालय भेजा गया है।

बड़गैया को दुर्ग की कमान

वन मंत्रालय ने तीन वन अफसरों का प्रमोशन कर नई जगह पर पदस्थापना की है। जारी आदेश के तहत कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक अटल नगर रायपुर में वन संरक्षक के पद पर पदस्थ एसएसडी बड़गैया को सीसीएफ के पद पर पदोन्नति देते हुए दुर्ग में पदस्थ किया है। वन मंडल बिलासपुर में पदस्थ वन संरक्षक पीके केशर को अचानकमार टाइगर रिजर्व का सीसीएफ बनाया गया है। देवाशिष बनर्जी को सीसीएफ कार्या आयोजना रायपुर बनाया गया है। वे वर्तमान में अटल नगर रायपुर में वन संरक्षक थे।

आनंद बाबू के तबादले पर बंटी मिठाइयां

बिलासपुर वन वृत्त में सीसीएफ के पद सालों से बी आनंद बाबू बैठे हुए थे। उनकी कार्यशैली को लेकर मातहत अधिकारी-कर्मचारी परेशान थे। दरअसल, आनंद बाबू के कारण ही वन क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा था। बताया जाता है कि वन विकास से संबंधित अधिकांश फाइल को वे बेवजह रोककर रखते थे, जिसके चलते योजनाएं कागज में घिरी रहती थीं। अब उनके तबादले की खबर सुनकर मातहत अधिकारी-कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने आपस में खुशी का इजहार मिठाई बांटकर किया।

error: Content is protected !!