Advertisement
कांग्रेसछत्तीसगढ़

लोकसभा चुनाव 2019: ‘न्याय’ योजना से छत्तीसगढ के 40 फीसदी गरीबों को मिलेगी राहत : भूपेश

रायपुर/ राहुल गांधी द्वारा घोषित न्यूनतम आय योजना ‘न्याय’ का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरीबों के लिये हितकर बताया। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि इस योजना के लागू होने से छत्तीसगढ के 40 फीसदी गरीबों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। इससे गरीबों के जीवन स्तर में सुधार होगा। भाजपा मात्र 5 सौ रूपये देकर गरीबों और किसानों का मजाक उड़ा रही है जबकि कांग्रेस की सरकार आने पर उन्हें हर माह 6 हजार रूपये देगी।

वहीं इससे कर्ज बढ़ने और अर्थव्यवस्था चरमराने की नीति आयोग की रिपोर्ट पर भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार ने 15 उद्योगपतियों के करोडों रुपये का कर्ज माफ किया तब नीति आयोग कहां थी। वहीं अपनी सरकार के 100 दिन पूरे करने पर भूपेश बघेल ने अपनी उपलब्धियां गिनाई। उल्लेखनीय है कि, सोमवार को राहुल गांधी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में न्यूनतम आय योजना ‘न्याय’ की घोषणा की थी। जिसमे प्रत्येक गरीब परिवार को सालाना 72 हजार रुपये मिलेंगे।

error: Content is protected !!