Advertisement
छत्तीसगढ़शिक्षा

छत्तीसगढ़: आठ वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत एवं नगरीय निकाय संवर्ग के स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन के लिए समय-सारणी जारी…

रायपुर। प्रेदश की शासकीय शालाओं में कार्यरत शिक्षक पंचायत एवं नगरीय निकाय जिनकी सेवाएं एक जुलाई- 2019 को आठ वर्ष या उससे अधिक की सेवा पूर्ण कर चुके है, उनका स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाएगा। शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, जिला शिक्षा अधिकारी और मुख्य नगर पालिका एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारियों को संविलियन आदेश जारी करने की संपूर्ण प्रक्रिया संपादित करने के लिए समय-सारणी जारी कर दी गई है। समय-सारणी अनुसार एक जुलाई से कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जो 23 अगस्त तक पूर्ण की जाएगी।

निर्धारित समय-सारणी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नियोक्ता को ई-संवर्ग और टी-संवर्ग की शालाओं की सूची एक जुलाई को सौंप दी गई है। इस पर विकल्प पत्र 4 जुलाई तक प्राप्त किए जाएंगे। नियोक्ता संबंधित जिला या जनपद पंचायत अथवा नगरीय निकाय द्वारा वरिष्ठता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावा-आपत्ति का आमंत्रण 6 जुलाई तक और वरिष्ठता सूची पर दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गई है।

नियोक्ता द्वारा वरिष्ठता सूची का अंतिम प्रकाशन और अंतिम वरिष्ठता सूची मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जिला पंचायत को प्रेषित करने की आखिरी तिथि 11 जुलाई, जिला पंचायत द्वारा पदनामवार एकीकृत (ग्रामीण एवं शहरी) वरिष्ठता सूची का प्रांरभिक प्रकाशन एवं दावा-आपत्ति का आमंत्रण 12 जुलाई तक, एकीकृत प्रारंभिक वरिष्ठता सूची पर दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई, एकीकृत वरिष्ठता सूची का अंतिम प्रकाशन और अंतिम वरिष्ठता सूची जिला शिक्षा अधिकारी या संचालक लोक शिक्षण को प्रेषित करने की तिथि 17 जुलाई निर्धारित की गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सहायक शिक्षक (एल.बी.) और शिक्षक (एल.बी.) की ’ई’ एवं ’टी’ शाला में पदस्थापनावार और नामवार संविलयन आदेश 22 जुलाई जारी करने और इनकी शाला में पदस्थापनावार वरिष्ठता सूची का प्रकाशन 23 जुलाई तक किया जाना है। संचालक लोक शिक्षण द्वारा व्याख्याता (एल.बी.) की ’ई’ एवं ’टी’ शाला में पदस्थापनावार और नामवार संविलयन आदेश 30 जुलाई तक जारी किए जाएंगे। प्रदेश के 28 शैक्षणिक जिलों की एकीकृत वरिष्ठता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावा-आपत्ति का आमंत्रण 3 अगस्त तक और दावा-आपत्ति जिला शिक्षा अधिकारी के पास प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 9 अगस्त तक निर्धारित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी इनके निराकरण के लिए संचालक लोक शिक्षण को अभिमत के साथ प्रेषित करने और शाला में पदस्थानावार एकीकृत वरिष्ठता सूची का अंतिम प्रकाशन की तिथि 13 अगस्त निर्धारित की गई है।

error: Content is protected !!