Advertisement
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री ने सभी महापौर, सभापति और अध्यक्षों से की अपील, पहले अपने घरों में लगाएं रेन वाटर हार्वेस्टिंग…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर आधारित एक कार्यशाला में छत्तीसगढ़ राज्य के भाग लेने आए सभी नगर निगम के महापौरों, सभापतियों, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के अध्यक्षों से आग्रह किया कि वे अपने शासकीय आवास के साथ-साथ अपने निजी घरों में सबसे पहले वाटर हार्वेस्टिंग लगाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महापौर और अध्यक्ष अपने शहर के प्रथम नागरिक होते है। उन्होंने कहा आज पूरी दुनिया में जल संकट बढ़ता जा रहा है और हम नागरिकों से वाटर हार्वेस्टिंग लगाने की अपील कर रहे हैं। इसके लिए जरूरी है सबसे पहले हमारे यहां वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगे।

मुख्यमंत्री ने इसी तरह नगरीय निकायों से अधिकारियों से पूछा कि उनके घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा है कि नहीं ? उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने शासकीय आवास के साथ निजी घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्थापित करने के निर्देश दिए और सभी नागरिकों से भी आग्रह किया कि वे अपने घरों में अनिवार्य रूप से इसे लगाएं।

error: Content is protected !!