Advertisement
लाइफस्टाइल

हैप्पी फ्रेंडशिप डे: इन शायरी और कहावतों के साथ दोस्तों को भेजें Wishes…

फ्रेंडशिप डे 2019: 1920 से शुरू हुआ फ्रेंडशिप डे का प्रयोग अब लोगों की जिंदगी में खास महत्व ले चुका है। फ्रेंडशिप डे का खुमार ऐसा है यह किसी वैलेंटाइन डे से कम नही लगता। इसके चलन, महत्व और लोकप्रियता को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1998 में इस ग्लोबल फ्रेंडशिप घोषित किया। फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त माह के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस बार फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त को है।

दोस्ती का महत्व बताती इन कहावतें के साथ कहें “हैप्पी फ्रेंड्स डे”

“दोस्त ही वह व्यक्ति है तो आपके बारे में सबकुछ जानता है और आपको पसंद करता है”

“हर दोस्त अपने साथ एक दुनिया लेकर चलता है, जब तक वह आपके पास नहीं आता वो दुनिया सामने नहीं आती, और यह दुनिया तब सामने आती है जब आपकी उससे मुलाकात होती है।”

“जैसे एक मोमबत्ती पूरे रूम को रोशनी से भर देती है। वैसे ही एक दोस्त पूरी जिंदगी को रोशन कर देता है। आपकी दोस्ती की इस चमकीली रोशनी के लिए धन्यवाद।”

हाथ की लकीरें हमारी भी खास हैं, कि तुम जैसे दोस्त हमारे पास हैं।

प्यार का रिश्ता इतना गहरा नहीं होता,
दोस्ती के रिश्ते कोई बड़ा रिश्ता नहीं होता
कहा था इस दोस्ती को प्यार में न बदलो,
क्योंकि प्यार में दर्द के सिवा कुछ नहीं होता।

error: Content is protected !!