Thursday, February 6, 2025
Homeआस्थाइराक में बड़ा हादसा: कर्बला में मुहर्रम के जुलूस में भगदड़, 31 लोगों...

इराक में बड़ा हादसा: कर्बला में मुहर्रम के जुलूस में भगदड़, 31 लोगों की मौत…

इराक के कर्बला में भगदड़ मचने से 31 लोगों की मौत हो गई है. जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल बताये जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में करीब 100 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

मिली जानकरी के मुताबिक श्रद्धालु आशुरा के जुलूस की ओर बढ़ रहे थे तभी भगदड़ मची और भीड़ बेकाबू हो गई. मुहर्रम के दिन हजारों लोग इस पवित्र शहर में शामिल होने के लिए इकट्ठे हुए थे. जिस जगह यह हादसा हुआ है, वह जगह बगदाद से करीब 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. गौरतलब है कि हाल के सालों में अशूृुरा जुलूसों पर चरमपंथी सुन्नी आतंकवादियों द्वारा हमला करने के कई मामले सामने आए हैं

आपको बता दें कि मुहर्रम 10वां दिन जिसे रोज-ए-आशुरा कहते हैं. सबसे अहम दिन होता है. 1400 साल पहले मुहर्रम के महीने की 10 तारीख को ही इमाम हुसैन को शहीद किया गया था. उसी गम में मुहर्रम की 10 तारीख को ताजिए निकाले जाते हैं.

इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की कुर्बानी की याद में ही मुहर्रम मनाया जाता है. मुहर्रम शिया और सुन्नी दोनों समुदाय के लोग मनाते हैं. हालांकि, इसे मनाने का तरीका दोनों समुदायों में अलग-अलग होता है.

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!