Advertisement
मनोरंजन

केबीसी सीजन 11: जानिए वो 15 सवाल जिनका सही जवाब देकर करोड़पति बन गईं मिड-डे मील वर्कर बबीता…

केबीसी। 15 सवाल जिनका सही जवाब देकर करोड़पति बन गईं मिड-डे मील वर्कर बबीता अमिताभ बच्चन
केबीसी सीजन 11 में अमरावती की मिड डे मील वर्कर बबीता ताड़े 1 करोड़ जीतने में कामयाब रही हैं.

जानिए उन सभी सवालों के बारे में जिसका बबीता ने दिया सही जवाब.

1 हजार के लिए बबीता से पूछा गया कि फूलों के पराग का इस्तेमाल कर मधुमक्खियां क्या बनाती हैं ?

इसका सही जवाब था शहद.

2 हजार के लिए बबीता से पूछा गया कि हिंदी फिल्म… द सर्जिकल स्ट्राइक के नाम से कौन सा हिस्सा गायब है ?

इसका सही जवाब था उरी.

3 हजार के लिए उनसे सवाल उनसे पूछा गया कि कितने वर्षों को मिलाकर एक शताब्दी बनती है?

इसका सही जवाब था सौ साल.

5 हजार के लिए उनसे पूछा गया कि ऑडियो क्लिप के सहारे बताना है कि ये कौन से जानवर की आवाज है?

इसका सही जवाब था घोड़ा.

10 हजार के सवाल के लिए उनसे पूछा गया कि चित्र में दिखाए गए नमकीन को बनाने के लिए किस आटे का इस्तेमाल किया जाता है ?

इसका सही जवाब था चावल का आटा.

20 हजार के लिए उनसे पूछा गया कि इस एक्टर द्वारा बजाए जा रहे वाद्य का नाम क्या है ? ये इस फिल्म का शीर्षक भी है.

इस सवाल का जवाब था बैंजो

40 हजार के लिए बबीता से पूछा गया कि इस चित्र में किस क्षेत्र का पारंपरिक विवाह समारोह दिखाया जा रहा है?

इस सवाल का जवाब बंगाली है.

80 हजार रुपए के लिए बबीता से पूछा गया कि वाल्मीकि रामायण के अनुसार, सीता अपने बालों में इनमें से कौन सा दैवीय आभूषण पहनती थीं?

इस सवाल का सही जवाब है चूड़ामणि

1 लाख 60 हजार रुपए के लिए उनसे पूछा गया कि महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी, कलसूबाई शिखर और तकरीबन 200 साल पुराना रतनगढ़ किला किस पर्वतीय स्थल के मुख्य आकर्षण है?

इसका सही जवाब है भंडारदरा

3 लाख 20 हजार के लिए उनसे पूछा गया कि किस दिग्गज क्रिकेटर ने 2019 ICC क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में बतौर कमेंटेटर अपनी शुरुआत की ?

इसका सही जवाब था सचिन तेंदुलकर

6 लाख 40 हजार महाराष्ट्र के लिए उनसे पूछा गया कि किस समाज सुधारक को लोकहितवादी के नाम से जाना जाता था?

इस सवाल का सही जवाब था गोपाल हरि देशमुख

12 लाख 50 हजार के लिए बबीता से पूछा गया कि कौन सा ऐसा एकमात्र भारतीय राज्य है, जिसकी राजधानी का नाम 19वीं सदी में जन्मे एक व्यक्ति के नाम पर रखा गया है?

इस सवाल का सही जवाब है गुजरात

25 लाख रुपए के लिए बबीता से पूछा गया कि इनमें से किस देश ने सबसे पहले कोई मानव निर्मित वस्तु चंद्रमा पर भेजी थी

इस सवाल का सही जवाब था यूएसएसआर

50 लाख रुपयों के लिए बबीता से पूछा गया कि मां शक्ति का स्त्रोत चंडी पाठ, जिसका पाठ विशेषकर दुर्गा पूजा के लिए किया जाता है, किस पुराण का हिस्सा है ?

इस सवाल का सही जवाब मार्कण्डेय पुराण था पर बबीता को इस सवाल का जवाब नहीं पता था तो उन्होंने लाइफलाइन इस्तेमाल करते हुए सवाल फ्लिप करा लिया

अब बबीता से पूछा गया कि इनमें से कौन लंदन में आयोजित तीनों गोलमेज सम्मेलन में शामिल हुए थे

इस सवाल का सही जवाब था बी आर अंबेडकर

1 करोड़ के लिए बबीता से पूछा गया कि मुगल शासक बहादुर शाह जफर के किस दरबारी कवि ने दास्तान-ए-गदर लिखी थी, जिसमें उन्होंने 1857 के विद्रोह के अपने निजी अनुभवों के बारे में लिखा था

इस सवाल का सही जवाब था जहीर देहलवी.

7 करोड़ के लिए बबीता से पूछा गया कि किस राज्य के सबसे ज्यादा राज्यपाल आगे जाकर भारत के राष्ट्रपति बने हैं?

इस सवाल का सही जवाब था बिहार

चूंकि बबीता को इस सवाल का सही जवाब नहीं पता था. इसलिए उन्होंने गेम को क्विट करते हुए 1 करोड़ की राशि जीती.

error: Content is protected !!