Advertisement
छत्तीसगढ़

उपचुनाव / दंतेवाड़ा में वोटिंग 23 सितंबर को, इसी दिन चित्रकोट के लिए अधिसूचना जारी होगी

 

  • दंतेवाड़ा उपचुनाव में 1 लाख 88 हजार 263 वोटर डालेंगे वोट
  • चित्रकोट में वोटिंग 21 अक्टूबर को, यहां 1 लाख 67 हजार  मतदाता

 

दंतेवाड़ा. सोमवार की सुबह छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मतदाता निकलेगा अपनी पसंद का विधायक चुनने। यहां 23 सितंबर को वोटिंग होगी। 27 तारीख तक नतीजे आएंगे। रविवार की दोपहर इस उप चुनाव की जानकारी मुख्य निवार्चन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने दी। उन्होंने आगामी चित्रकोट उपचुनाव से जुड़ी सामान्य जानकारियां दी। दंतेवाड़ा में मतदान करवाने लिए कुल 1302 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। चूंकि यह इलाका नक्सल प्रभावित है इसलिए सुबह 7:00 से 3:00 बजे तक वोटिंग होगी।

 

चित्रकोट में धारा 144 लागू

 

  1. उपचुनाव के चलते बस्तर एवं सुकमा में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। अब इन इलाकों में धारा 144 लागू हो गई है।  यहां नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है । नामांकन पत्रों की समीक्षा 1 अक्टूबर व नाम वापसी की तिथि 3 अक्टूबर तय की गई है। चित्रकोट उपचुनाव का मतदान 21 अक्टूबर को  होगा।  24 अक्टूबर को यहां वोटों की गिनती की जाएगी।
  2. चित्रकोट में कुल 229 मतदान केंद्र हैं जिनमें 213 मतदान केंद्र बस्तर जिले में और 16 मतदान केंद्र सुकमा जिले में है । इनमें से पांच संगवारी मतदान केंद्र, आदर्श मतदान केंद्र और एक मतदान केंद्र दिव्यांग और शासकीय कर्मियों द्वारा संचालित होगा । चित्रकोट में पुरुष मतदाताओं की संख्या 79218 एवं महिला मतदाता की संख्या 88503 एवं तृतीय लिंग मतदाता का एक है। यहां कुल 167722 मतदाता  वोट डालेंगे।

error: Content is protected !!