Advertisement
छत्तीसगढ़

सारंगढ़ के वार्डों में जगह-जगह जलभराव, वार्डवासियों ने कहा- सफाई के साथ फागिंग भी कराए अफसर

नगर पालिका एवं स्वास्थ्य विभाग डेंगू एवं मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों को लेकर गंभीर नहीं हुआ है। वार्डों में जगह-जगह जल भराव एवं गंदगी है। इससे मच्छर पनप रहे और मच्छर जनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों ने साफ सफाई के साथ ही फागिंग कराने की मांग की है।

नगर के कमला नगर वार्ड में सड़कों पर बरसाती पाने भरे होने के कारण जलभराव है। जल की व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण नालियां चोक पड़ी है। मंदिर भैरव काली पहुंचने वाले को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नगर के फुलवारीपारा सुभाष चौक, मुड़ा चौक व अन्य वार्डों में कमो वेश यही हाल है। जल निकासी और नालियां चोक होने के कारण मच्छर पनप रहे है। नगर के वार्ड क्रमांक 11 एवं 12 पूर्व में दूषित पानी पीने से वर्ष 2018 में तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जिससे लोगों को बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।

नाली के अभाव में ऐसे ही जगह-जगह जलजमाव का नजारा है।

error: Content is protected !!