Advertisement
छत्तीसगढ़नक्सली

छत्तीसगढ़ / दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने गाड़ियों को जलाया, पाइपलाइन बिछाने में लगे थे वाहन

भांसी थाना क्षेत्र के गांव की घटना, रात के अंधेरे में दिया घटना को अंजाम 

इपलाइन का काम पूरा होने से दूर होती पानी से जुड़ी दिक्कतें 

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में नक्सलियों को विकास कार्य बर्दाश्त नहीं हो रहे। यही वजह है कि इन कार्यों का आए दिन विरोध देखने को मिलता है। शनिवार की देर रात भांसी थाना इलाके के गांव मसेनार में नक्सलियों धावा बोला। ग्रामीणों को धमकाया। पास ही खड़े जेसीबी और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये वाहन नेरली,धुरली वाटर प्रोजेक्ट में पाइप लाइन की खुदाई के काम मे लगे हुई थे। इस घटना में जेसीबी पुरी तरह से जलकर खाक हो गई। ट्रैक्टर का भी एक हिस्सा जल गया। सुरक्षाबलों  को इसकी जानकारी मिली। पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की टीमें सर्चिंग पर निकली हैं।

error: Content is protected !!