रायपुर। नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी मार्कफेड के असिस्टेंट मैनेजर रामेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में पुलिस ने नाबालिग की मां को भी आरोपी बनाया है।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता की मां, आरोपी रामेश्वर ठाकुर के यहां घरेलु काम करती थी, उसकी तबीयत खराब होने पर रामेश्वर ठाकुर उसके घर पहुंचा जहां नौकरानी की बेटी को देखकर उसकी नीयत खराब हो गई।
इसके बाद वो लगातार उसके घर जाकर छेड़खानी करने लगा। लड़की ने जब मां से इसकी शिकायत की तो उसने कहा की रामेश्वर पैसे देकर उनकी मदद करता है, इसलिए वो छेड़छाड़ का विरोध न करे। मां को भी आरोपी के साथ देख नाबालिग अकेले थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता के नाबालिग होने के कारण रामेश्वर ठाकुर के खिलाफ छेड़छाड़ समेत पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया हैं, वहीं मामला दबाने पर पीड़िता की मां को आरोपी बनाया जा रहा है।