रायपुर। राजधानी के प्रतिष्ठित कॉलेज में चल रहे स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन प्रिंसिपल डिनर का आयोजन किया गया। जिसमें कल्चरल इवेंट्स भी हुए। इसमें अलग-अलग स्कूलों से आए स्टूडेंट्स ने हिंदी फिल्मी गानों के अलावा शास्त्रीय संगीत पर भी परफारमेंस दी। स्टूडेंस को आपस में मेलजोल बढ़ाने और कंर्फटेबल फील करवाने हुए इस इवेंट में कॉलेज के प्रेसीडेंट टीएस सिंहदेव, मेंबर रणविजय सिंह जूदेव सहित कई लोग उपस्थित हुए।
आईपीएससी यानि इंडियन पब्लिक स्कूल ऑफ कांफ्रेस द्वारा आयोजित इस 34वें स्पोर्ट्स मीट में रायपुर का राजकुमार कॉलेज हॉकी और स्वीमिंग खेल का प्रतिनिधित्व कर रहा है। यह आयोजन 4 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें आईपीएससी के अंर्तगत आने वाले 70 स्कूलों के लगभग 600 स्टूडेंट्स 118 इवेंट्स में हिस्सा लेंगे।
प्रिंसिपल लेफ्टिनेंट कर्नल अविनाश सिंह ने बताया कि ऐसे आयोजन से छात्रों को कला और संस्कृति जानने का मौका मिलता है। आयोजन में पहुंचे कालेज प्रसिडेंट टीएस सिंहदेव ने भी छात्रों के साथ समय बिताया और उनका हौसला बढ़ाया। बच्चे भी इस दौरान काफी उत्साहित दिखे।