Advertisement
छत्तीसगढ़

शिक्षा विभाग का बड़ा प्रयोग, एप के जरिए होगी पहली-दूसरी कक्षा की परीक्षा.. देखिए

रायपुर। राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा प्रयोग किया गया है। प्रदेश में पहली बार मोबाइल एप के जरिए पहली और दूसरी क्लास की परीक्षा ली जाएगी। ये व्यवस्था हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के सभी सरकारी स्कूलों में लागू की जाएगी।

पहली से आठवीं तक की राज्य स्तरीय सेमेस्टर असेस्मेंट परीक्षा 14 से 22 अक्टूबर तक है। पहली और दूसरी के छात्रों के प्राप्तांकों की एंट्री तत्काल की जाएगी। तीसरी से आठवीं तक के छात्रों के अंकों की एंट्री कॉपी जांचने के बाद की जाएगी।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी संबंधितों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। टीम्स-टी एप और राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।

error: Content is protected !!