
बेमेतरा। राका गांव में बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने युवक पर बच्ची को पकड़ कर भागने का आरोप लगाया है। युवक की पिटाई की सूचना पुलिस को मिल गई, पुलिस जब मौके पर पहुंची तो ग्रामीण युवक को पीट रहे थे।
पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ छेड़खानी और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने युवक को मानसिक रूप से कमजोर बताया है।
बीते एक माह में सामूहिक पिटाई का ये तीसरा मामला है। IBC 24 सभी से अपील करता है,इस तरह की घटनाओं में कानून हाथ में ना लें,यदि ऐसे किसी संदिग्ध को पकड़ते हैं तो तत्काल पुलिस को सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दें।
