Advertisement
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: मंत्री सिंहदेव ने जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि जल्द जारी करने वित्त मंत्री को लिखा पत्र: 1554.50 करोड़ का भुगतान बांकी…

रायपुर। वाणिज्यिक कर मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 की जीएसटी क्षतिपूर्ति की शेष राशि के जल्द भुगतान के लिए भारत सरकार को पत्र लिखा है। उन्होंने केन्द्रीय वित्त एवं कार्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमन को लिखे पत्र में कहा है कि कोविड-19 संक्रमण के कारण अप्रैल माह में राजस्व संग्रहण का कार्य गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है। इससे राज्य को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने दिसम्बर-2019 से मार्च-2020 तक की जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि 1554 करोड़ 50 लाख रूपए का शीघ्र भुगतान करने का अनुरोध किया है।

सिंहदेव ने पत्र में कहा है कि जीएसटी क्षतिपूर्ति की कुल बकाया राशि 1896 करोड़ रूपए में से केन्द्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा अक्टूबर-नवम्बर-2019 की क्षतिपूर्ति राशि 341 करोड़ 56 लाख रूपए का भुगतान विगत 7 अप्रैल को किया गया है। केंद्र सरकार से दिसम्बर-2019 से मार्च-2020 तक की जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि 1554 करोड़ 50 लाख रूपए का भुगतान अब भी बांकी है। सिंहदेव ने केन्द्रीय वित्त एवं कार्पोरेट कार्य मंत्री को लिखा है कि है कि मार्च में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में आपके द्वारा राज्यों को लंबित जीएसटी क्षतिपूर्ति के जल्दी भुगतान के लिए आश्वस्त किया गया था। परंतु छत्तीसगढ़ को अभी भी 1554 करोड़ 50 लाख रूपए का भुगतान बांकी है। उन्होंने इसे जल्द से जल्द जारी करने का आग्रह किया है।

error: Content is protected !!