Tuesday, January 21, 2025
Homeदेशलॉकडाउन के बाद भी रातों की नींद उड़ा देगा कोरोना संक्रमण का...

लॉकडाउन के बाद भी रातों की नींद उड़ा देगा कोरोना संक्रमण का नया आंकड़ा, धड़ल्ले से हो रही मरीजों की मौतें…

पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए 24 मार्च से लॉकडाउन लागू किया था. लेकिन लॉकडाउन में छूट की वजह से सारी मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है. वही, देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों का आंकड़ा सवा दो लाख को पार कर गया है. वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा 6300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के शुक्रवार (5 जून) सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना के कुल 2,26,770 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा 6,348 तक जा पहुंचा है.

वहीं पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना वायरस के 9,851 मामले सामने आए हैं. इस दौरान देश में 273 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 1,10,960 एक्टिव केस हैं. देश में कोरोना वायरस से अब तक 1,09,462 लोग ठीक हो चुके हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना से अब तक कुल 77,793 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 2,710 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना के फिलहाल 41,402 एक्टिव मामले हैं, वहीं 33,681 लोग ठीक हो चुके हैं. वही, महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. तमिलनाडु में अब तक कुल 27,256 मामले सामने आए हैं. राज्य में मौत का आंकड़ा 220 है. तमिलनाडु में कोरोना के फिलहाल 12,134 एक्टिव केस हैं, वहीं 14,902 लोग ठीक हो चुके हैं.

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!