Advertisement
छत्तीसगढ़

छत्‍तीसगढ़: न‍िगम मंडलों की सूची जारी, समाज कल्‍याण बोर्ड की चेयरमैन बनीं करुणा शुक्‍ला और किरणमयी नायक महिला आयोग…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने गुरुवार सुबह निगम, आयोग और मंडलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों की सूची जारी कर दी है। सूची में 32 लोगों के नाम शामिल हैं, ज‍िसमें रायपुर संभाग से 14 नेताओं को जगह मिली है। वहीं सरगुजा, बिलासपुर व दुर्ग संभाग से 4-4 व बस्तर संभाग से 6 नेताओं को स्थान दिया गया है।

जारी सूची में रायपुर से कुलदीज जुनेजा चेयरमैन हाउसिंग बोर्ड, देवेंद्र बहादुर चेयरमैन राज्य वन विकास निगम, गिरीश देवांगन चेयरमैन मिनरल डेवलेपमेंट कारपोरेशन, रामगोपाल अग्रवाल चेयरमैन स्टेट सिविल सप्लाईज कारपोरेशन, शैलेंद्र नितिन त्रिवेदी चेयरमैन बुक कारपोरेशन, सुभाष धुप्पड़ चेयरमैन रायपुर विकास प्राधिकरण, किरणमयी नायक चेयरमैन राज्य महिला आयोग, करुण शुक्ला चेयरमैन समाज कल्य़ाण बोर्ड, सुरेंद्र शर्मा चेयरमैन राज्य कृषक कल्याण परिषद, राजेंद्र तिवारी चेयरमैन खादी और विलेज इंडस्ट्री बोर्ड, राजकुमारी दीवान वाइस चेयरमैन राज्य एसटी आयोग, महेश शर्मा सदस्य भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड, सतीश अग्रवाल सदस्य भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड, नितिन सिन्हा सदस्य पाठ्य पुस्तक निगम की जिम्‍मेदारी सौंपा गया है।

इसी तरह सरगुजा संभाग से बालकृष्ण पाठक को चेयरमैन राज्य औषधीय पादप बोर्ड, सफी अहमद चेयरमैन श्रमिक कल्याण बोर्ड, गुरप्रीत बामरा चेयरमैन राज्य खाद्य आयोग, अजय अग्रवाल वाइस चेयरमैन राज्यस्तरीय 20 सूत्रीय कार्यान्वयन की समीक्षा समिति का दा‍य‍ित्‍व सौंपा गया है।

वहीं बिलासपुर संभाग से महंत राम सुंदर दास को चेयरमैन राज्य गौ सेवा आयोग, बैजनाथ चंद्राकर चेयरमैन राज्य सहकारिता बैंक (एपेक्स), थानेश्वर साहू चेयरमैन राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, पद्मा मनहर सदस्य राज्य अनुसूचित वर्ग आयोग की जिम्‍मेदारी दिया गया है।

इसी तरह दुर्ग संभाग की बात करें तो यहां अरुण वोरा को चेयरमैन राज्य भंडारण निगम लिमिटेड, धनेश पाटिला चेयरमैन अंत्यावासी सहकारी वित्त एवं विकास निगम, नीता लोधी को वाइस चेयरमैन अंत्यावासी सहकारी वित्त एवं विकास निगम एवं महेश चंद्रवंशी को सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की ज‍िम्‍मेदरी दी गई है।

बस्‍तर संभाग से चंदन कश्यप को चेयरमैन हस्तशिल्प विकास बोर्ड, एमआर निषाद चेयरमैन मछुआ कल्याण बोर्ड, मिथलेश स्वर्णकार चेयरमैन अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी, चविंद्र कर्मा वाइस चेयरमैन राज्य औषधीय पादप बोर्ड, नितिन पोतई सदस्य राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, कल्पना सिंह को सदस्य समाज कल्य़ाण बोर्ड का दाय‍ित्‍व सौंपा गया है।

error: Content is protected !!