Advertisement
शिक्षा

बड़ी ख़बर: JEE Main और NEET UG की परीक्षाएं तय समय के अनुसार सितंबर में होगी, पढ़ें परीक्षा से जुड़ी हर डिटेल…

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह साफ किया है कि JEE Main और NEET UG की परीक्षाएं तय वक्त के अनुसार सितंबर माह में होगी...

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह साफ किया है कि JEE Main और NEET UG की परीक्षाएं तय वक्त के अनुसार सितंबर माह में होगी। कोरोना संक्रमण के मध्य परीक्षा को स्थगित करने की मांग भी की जा रही है। किन्तु एनटीए ने तारीखों की घोषणा कर दी है। जानकारी के मुताबिक, जेईई मेन 1से 6 सितंबर तथा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) 13 सितंबर को होनी है।

इस बार सेंटर में क्या कुछ बदला? 

बता दें कि कोरोना के बीच होने जा रही जेईई मेन हेतु एग्जाम सेंटर्स की संख्या 660 तक बढ़ा दी गई है। नीट हेतु सेंटर की संख्या 2,546 की जगह बढ़ाकर 3,843 की गई है। विशेष बात यह है कि जेईई हेतु शिफ्ट की संख्या बढ़ाकर 12 की गई है। प्रत्येक शिफ्ट में 80,000 कैंडिडेट्स होंगे। यह निर्णय कोरोना को देखकर लिया गया है।

ऐसे होगा डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन

कहा जा रहा है कि एग्जामिनेशन सेंटर्स में एक टेबल उपलब्ध कराई जाएगी। परीक्षक बिना किसी को छुए उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच करेंगे।  सिग्नेचर के सिवा मैनुअल अटेंडेंस ली जाएगी। कोरोना को देखते हुए इस वर्ष अंगूठे के निशान को नहीं लगाने का निर्णय भी लिया गया है।

सेंटर पर लागू प्रोटोकॉल की विशेष बातें

– मास्क पहनना आवश्यक

– हाथों में ग्लब्स पहनने होंगे

– पारदर्शी पानी की बोतल

– हैंड सैनिटाइजर रखना अतिआवश्यक

– डॉक्यूमेंट्स रखने होंगे

– छात्रों की मेटल डिटेक्टर से जांच

– धातु के प्रोडेक्ड को साथ लाने की मनाही

– शौचालय जाने से पूर्व इजाजत आवश्यक

error: Content is protected !!