Advertisement
देश

टीआरपी घोटाला: केस में अर्नब गोस्वामी की हो सकती है गिरफ्तारी, BARC के पूर्व CEO को लाखों रुपये देने का आरोप…

फर्जी टीआरपी मामले में अर्नब गोस्वामी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है, उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इस केस की जांच कर रही ही क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) ने किला कोर्ट में सोमवार (28 दिसंबर) अर्नब पर रिश्वत देने का आरोप लगाया है। मुंबई पुलिस ने एक रिमांड नोट जारी किया है कि जिसमें साफ-साफ लिखा गया है कि पुलिस ने जांच में ये पाया है कि रेटिंग में गड़बड़ी करने के लिए अर्नब गोस्वामी ने ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के पूर्व सीईओ ( CEO) पार्थो दासगुप्ता को लाखों रुपये दिए थे। जिसके बदले में रिपब्लिक भारत (हिंदी चैनल) और रिपब्लिक टीवी (अंग्रेजी न्यूज चैनल) के टीआरपी को बढ़ाया गया था।

इस मामले में पिछले हफ्ते मुंबई की क्राइम ब्रांच ने बार्क के पूर्व CEO पार्थो दासगुप्ता को गिरफ्तार किया था। पार्थो दासगुप्ता को सोमवार को नई रिमांड के लिए मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था। उस दौरान दायर रिमांड में के एप्लिकेशन में लिखा गया था कि पार्थो दासगुप्ता ने रिपब्लिक भारत और रिपब्लिक टीवी की टीआरपी में हेरफेर के लिए अर्नब गोस्वामी और अन्य लोगों के साथ मिलकर गैरकानूनी काम किए हैं।

error: Content is protected !!