रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने रविवार देर रात 45 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें 21 जिलों के पुलिस अधीक्षकों का नाम भी शामिल है। जारी आदेश के मुताबिक 2011 बैच के IPS संतोष सिंह अब रायपुर के नए SP होंगे। इससे पहले रायपुर की कमान संभाल रहे प्रशांत अग्रवाल को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल बस्तर क्षेत्र में उप पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं रतन लाल डांगी को रायपुर आइजी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। डेपुटेशन पर केंद्र से लौटे अमरेश मिश्रा अब ये जिम्मेदारी संभालेंगे। 2004 बैच के संजीव शुक्ला अब बिलासपुर IG होंगे।
देखें पूरी लिस्ट…