Sunday, October 6, 2024
Homeछत्तीसगढ़राज्य सरकार की सहायता से मिला नया जीवन: मंगला के किसान मुजफ्फर...

राज्य सरकार की सहायता से मिला नया जीवन: मंगला के किसान मुजफ्फर खान को किडनी की बीमारी के इलाज हुआ संभव…

बिलासपुर। मंगला निवासी किसान मुजफ्फर खान, जो पिछले दो वर्षों से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, को आखिरकार राज्य सरकार की सहायता से नया जीवन मिल सका। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत मुजफ्फर खान के इलाज के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत हुई, जिससे उनके परिवार को भारी आर्थिक बोझ से राहत मिली। इस मदद ने उनके इलाज को न सिर्फ संभव बनाया बल्कि परिवार के जीवन में नई उम्मीद भी जगाई है।

मुजफ्फर खान के परिवार ने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया है, जिनकी संवेदनशीलता और राज्य सरकार की इस जनहितैषी योजना ने उन्हें राहत दी है। मुजफ्फर के बेटे मुश्ताक खान ने बताया कि उनके पिता की किडनी की बीमारी के चलते नियमित डायलिसिस और महंगी दवाइयों का खर्च उठाना उनके लिए अत्यंत मुश्किल हो गया था। एक सीमित आमदनी वाले किसान परिवार के लिए यह खर्च असहनीय साबित हो रहा था। परिवार ने अपनी जमा पूंजी से इलाज शुरू किया, लेकिन हर तीसरे दिन होने वाले डायलिसिस के खर्च ने उनकी आर्थिक स्थिति को और कमजोर कर दिया।

इसी बीच उन्हें ‘मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना’ के बारे में जानकारी मिली। मुश्ताक ने रायपुर जाकर योजना के तहत आवेदन किया और शीघ्र ही उनके पिता के इलाज के लिए राशि स्वीकृत हो गई। इससे उनके पिता के डायलिसिस और दवाइयों के खर्च का बोझ कम हो गया। परिवार ने इस मदद के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि इस सहायता ने उनके पिता को एक नई जिंदगी दी है।

मुजफ्फर खान की पत्नी, बिल्किस बानों ने बताया कि इस सहायता से उनके परिवार को बहुत बड़ी राहत मिली है। उनके पति का इलाज अब सुचारू रूप से हो पा रहा है और आर्थिक तंगी से उबरने में भी मदद मिल रही है।

गंभीर रोगियों के लिए वरदान

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत राज्य में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को इलाज के लिए 25 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य उन मरीजों की सहायता करना है जो महंगे इलाज का खर्च वहन नहीं कर सकते।

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि इस योजना के तहत जिले में अब तक 636 मरीजों को लाभ प्राप्त हुआ है। इस वर्ष जिले के 131 मरीजों को इस योजना के तहत सहायता मिली है। यह योजना विशेष रूप से उन परिवारों के लिए मददगार साबित हो रही है जिनके पास सीमित आर्थिक साधन हैं और जो गंभीर रोगों से ग्रस्त हैं।

सरकार की यह पहल उन हजारों लोगों के लिए उम्मीद की किरण है जो महंगी स्वास्थ्य सेवाओं के कारण अपना इलाज कराने में असमर्थ हैं। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना ने न केवल मुजफ्फर खान जैसे किसानों को जीवनदान दिया है, बल्कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान भी दिया है।

इस योजना की सफलता से यह सिद्ध होता है कि सही समय पर मिली सरकारी सहायता से कितनी जिंदगियों को बचाया जा सकता है और समाज के कमजोर तबकों को जीवन में नया अवसर प्रदान किया जा सकता है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!