Saturday, June 21, 2025
Homeस्वास्थ्यपांच साल बाद फिर लौट रहा है कोरोना: 12 नए मरीज, केरल,...

पांच साल बाद फिर लौट रहा है कोरोना: 12 नए मरीज, केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में बढ़े केस, केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर…

नई दिल्ली। पांच साल पहले पूरी दुनिया को हिला देने वाला कोरोना वायरस एक बार फिर से अपनी मौजूदगी का एहसास दिला रहा है। एशियाई देशों में कोविड-19 के मामलों में तेजी के बीच भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। इसी कड़ी में पुडुचेरी से चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है, जहां 12 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक वी. रविचंद्रन ने जानकारी दी कि सभी मामलों की पुष्टि हाल ही में की गई है और विभाग पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने यह भी बताया कि खांसी और सर्दी जैसे लक्षणों वाले लोगों की विशेष निगरानी की जा रही है, ताकि संक्रमण को समय रहते नियंत्रित किया जा सके।

अस्पतालों में तैयारी पूरी
स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा ढांचे को सक्रिय कर दिया है। पुडुचेरी के कदिरकमम स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान संस्थान और राजीव गांधी सरकारी बाल अस्पताल में कोविड रोगियों के लिए चार बिस्तर आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा गोरीमेदु स्थित चेस्ट डिजीज अस्पताल में छह बिस्तरों वाला एक विशेष वार्ड वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ तैयार किया गया है।

केंद्र और राज्य सरकार सतर्क
पुडुचेरी के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 12 मई से अब तक देश में कुल 164 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 257 सक्रिय मरीज वर्तमान में इलाजरत हैं। राज्यवार बात करें तो केरल में सबसे अधिक 69 केस, महाराष्ट्र में 44, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 8, गुजरात में 6 और दिल्ली में 3 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, हरियाणा, राजस्थान और सिक्किम में एक-एक नया मामला दर्ज हुआ है।

लोगों से संयम बरतने की अपील
रविचंद्रन और स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिकों से घबराने की बजाय सतर्क रहने और कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने की अपील की है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि सरकार पूरी तरह तैयार है और लगातार नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के साथ मिलकर स्थिति की निगरानी कर रही है। सर्दी, खांसी और अन्य सांस संबंधी बीमारियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी संभावित लहर से पहले अलर्ट जारी किया जा सके।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest