Thursday, June 19, 2025
Homeस्वास्थ्यस्वस्थ जीवनशैली के लिए साइकलिंग जरूरी: 1 जून को बिलासपुर में "RCB...

स्वस्थ जीवनशैली के लिए साइकलिंग जरूरी: 1 जून को बिलासपुर में “RCB साइक्लोथान 2025” का आयोजन…

बिलासपुर। विश्व साइकिल दिवस (3 जून) के उपलक्ष्य में बिलासपुर की “राइडिंग कम्युनिटी ऑफ बिलासपुर” (RCB) संस्था द्वारा 1 जून को “RCB साइक्लोथान 2025” का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल एक साइकल रैली है, बल्कि समाज को स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और फिटनेस के प्रति जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

यह साइक्लोथान शनिवार को शाम 4:30 बजे पुलिस ग्राउंड से आरंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः पुलिस ग्राउंड पर समाप्त होगा। लगभग 5 किलोमीटर की इस यात्रा में अग्रसेन चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग, व्यापार विहार, महाराणा प्रताप चौक, इंदु चौक और लिंक रोड शामिल हैं।
इस आयोजन की खास बात यह है कि इसमें सभी उम्र के लोग निःशुल्क भाग ले सकते हैं—चाहे वे बच्चे हों, महिलाएं, युवा या वरिष्ठ नागरिक।

400 से अधिक प्रतिभागियों की उम्मीद
राइडिंग कम्युनिटी ऑफ बिलासपुर के प्रमुख डॉ. सिद्धार्थ वर्मा ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि यह संस्था एक नॉन-प्रॉफिट संगठन है और जनहित को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है। इस साइक्लोथान में लगभग 400 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है, जिनका पंजीकरण वर्तमान में जारी है।
प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे।

फिट इंडिया मूवमेंट को समर्थन
इस आयोजन को भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) का भी समर्थन प्राप्त है। फिट इंडिया मूवमेंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पहल है, जिसे 2019 में शुरू किया गया था। वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया और साईं के डी.डी.जी.एम मयंक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में इस इवेंट को दिशा दी जा रही है।

मुख्य उद्देश्य और सामाजिक संदेश
इस आयोजन का उद्देश्य केवल एक रैली नहीं, बल्कि लोगों को नियमित साइकलिंग को जीवनशैली में शामिल करने, पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनने, ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता, और फिटनेस को फैशन और ग्लैमर से जोड़ने का है। यह समाज के विभिन्न वर्गों और संस्थाओं के बीच संवाद और सहयोग को भी बढ़ावा देगा।

राइडिंग कम्युनिटी ऑफ बिलासपुर की भूमिका
“राइडिंग कम्युनिटी ऑफ बिलासपुर” की स्थापना वर्ष 2023 में हुई थी। संस्था का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और साइकिलिंग के माध्यम से एक पर्यावरण अनुकूल साधन को बढ़ावा देना है। संस्था के 90 से 100 सक्रिय सदस्य विभिन्न पेशों से हैं—डॉक्टर, इंजीनियर, व्यापारी, गृहिणियां और छात्र-छात्राएं। ये सभी नियमित रूप से सुबह की साइकलिंग से लेकर वीकेंड राइड्स तक हिस्सा लेते हैं।

गौरतलब है कि संस्था ने पूर्व में नवरात्रि के अवसर पर नौ दिनों तक रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर तक साइकिल यात्रा आयोजित की थी, जो इसकी सामाजिक और आध्यात्मिक भागीदारी को दर्शाता है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest