Mahindra को चारो खाने चित्त करेंगी Tata की धुआँधार गाड़ी, मजबूत इंजन के साथ टनाटन फीचर्स। भारतीय मार्केट में Tata Motars अपनी धांसू कार के लिए अधिक मशहूर कंपनी बताई जा रही। जो आने वाले दिनों में अपने ग्राहकों के लिए और भी दमदार कार को launch करेगी। ऐसे में Tata Motors भी अपनी TATA SUMO कार का नया वेरिएंट मार्केट में launch करने जा रही। इस गाडी में पॉवरफुल इंजन के साथ जबरदस्त फीचर्स शामिल किये जायेंगे। आइये जानते है इस कार के बारे में विस्तार से।
Tata Sumo SUV टनाटन फीचर्स
इस पॉवरफुल गाड़ी के फीचर्स पर नजर डाले तो आपको Tata Sumo कार में क्रूज़ कंट्रोल के साथ बहुत से Tata एसयूवी कार में क्रूज़ कंट्रोल, ADAS, सनरूफ, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी बड़ी स्क्रीन म्यूज़िक सिस्टम, हैंड्स-फ़्री मोबाइल फ़ोन रिसेप्शन, AC, फ़ॉग लैंप, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो जैसे टनाटन फीचर्स भी शामिल किये जा सकते है।
Tata Sumo SUV मजबूत इंजन
इस पॉवरफुल गाडी Tata Sumo के इंजन परफॉरमेंस की बात की जाये तो ये कार में 2.0 लीटर का इंजन भी दिया जायेगा। यह इंजन 176 bhp की अधिकतम पावर और 350 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल हो सकता है। इसके साथ ही आपको 6 स्पीड मैनुअल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सपोर्ट भी मिल सकता है।
Tata Sumo SUV कीमत
दोस्तों इस Tata Sumo SUV कार के कीमत की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 11 लाख बताई जा रही। बता दें कि अभी तक कंपनी की ओर से Tata Sumo SUV कार की रेंज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई। यह गाडी एक बेस्ट विकल्प बन सकती है।