बिलासपुर, 12 जुलाई 2025।
छत्तीसगढ़ की आध्यात्मिक राजधानी माने जाने वाले लुतरा शरीफ की पावन धरती एक बार फिर ऐतिहासिक आयोजन की साक्षी बनने जा रही है। शहंशाहे छत्तीसगढ़ हज़रत बाबा सैयद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह में इस रविवार, 13 जुलाई को राज्यभर से पवित्र हज यात्रा से लौटे नवीन हाजी हज्जनों के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।
यह कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक दरगाह परिसर में आयोजित होगा। इसी अवसर पर दरगाह की पुरानी, क्षतिग्रस्त बाउंड्री वॉल को हटाकर, करीब 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली नई और भव्य बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य की संगे बुनियाद (भूमि पूजन) भी संपन्न होगी।
इस ऐतिहासिक आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, जिन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वक्फ बोर्ड सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता सैय्यद फैसल रिजवी करेंगे।
इसके अतिरिक्त, समारोह में राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान, सदस्य सैय्यद मकबूल अली और रहमान खान, दरगाह कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अखलाक खान, हाजी सैय्यद अकबर बक्शी, जनपद सदस्य देवेश शर्मा, लुतरा सरपंच चंद्रमणि मरावी समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि और धार्मिक समाजसेवी शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान रायपुर की मशहूर धार्मिक संस्था शहर सीरतुन्नबी कमेटी के नवनिर्वाचित सदर सोहेल सेठी और बिलासपुर सीरत कमेटी के नवनियुक्त सदर यूसुफ हुसैन उर्फ बंटी को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
सांझ को होगा सौजन्य मिलन
इस समारोह के बाद शाम 4:30 बजे, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज एनटीपीसी सीपत के जाह्नवी गेस्ट हाउस में आयोजित एक विशेष बैठक में भारतीय जनता पार्टी के मंडल, जिला एवं प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों से सौजन्य भेंट करेंगे।