Sunday, September 7, 2025
Homeआस्थामहाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 : रक्तदान एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में...

महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 : रक्तदान एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में समाज सेवा की नई मिसाल…

बिलासपुर। महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के अवसर पर अग्रवाल नवयुवक समिति ने अग्रसेन भवन, जूनी लाइन में रविवार को भव्य रक्तदान एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस आयोजन में अग्रवाल समाज के युवाओं और युवतियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए 75 यूनिट रक्तदान कर समाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश की। साथ ही 300 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति ने कहा –
“रक्तदान सबसे बड़ा दान है। साल में दो बार रक्तदान करने से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि जरूरतमंद मरीज की जान भी बचाई जा सकती है। अग्रवाल समाज के युवा समाज सेवा, स्वास्थ्य जागरूकता, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण में सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।”

विशिष्ट अतिथि आईएमए के डॉ. गोविंद दीक्षित ने भी अग्रवाल समाज की इस पहल को प्रेरणादायी बताया और इसे अन्य सामाजिक संगठनों के लिए उदाहरण बताया।

ख्याति प्राप्त डॉक्टरों की सेवाएं

शिविर में शहर के नामी चिकित्सकों ने अपनी नि:शुल्क सेवाएं दीं, जिनमें –

  • हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.एल. भांजा
  • अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरी शंकर असाटी
  • स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कविता बब्बर
  • शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक मेहता
  • एमडी मेडिसिन डॉ. जी.के. मित्तल
  • गैस्ट्रो विशेषज्ञ डॉ. आकाश गर्ग
  • स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. हेनरी
  • यूरोलॉजिस्ट डॉ. वैभव कांत
  • न्यूरोसर्जन डॉ. एमेरेंद्र कुमार वाहने
  • दंत विशेषज्ञ डॉ. श्वेता सराफ व डॉ. यश अग्रवाल
  • आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रीति मित्तल
  • फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. सुनीता अग्रवाल
  • अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक

इन सभी डॉक्टरों ने मरीजों की जांच कर नि:शुल्क परामर्श एवं दवा वितरण किया। साथ ही आयुष्मान योजना के अंतर्गत कई लोगों के कार्ड भी शिविर में बनाए गए।

विशेष योगदान

रक्तदान शिविर में जिला अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट डॉ. अनुभव वर्मा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों और चिकित्सकों को अग्रवाल नवयुवक समिति की ओर से पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

समाज के वरिष्ठजन व युवा शामिल

इस अवसर पर अग्रवाल समाज के वरिष्ठजन एवं बड़ी संख्या में युवा-युवतियां मौजूद रहे। कार्यक्रम में शिव अग्रवाल, सुनील सोंथलिया, चतुर्भुज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, महेश गुप्ता, संजय अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, राजुल जाजोदिया, वंदना जाजोदिया, नितिन बेरीवाल सहित समाज के कई गणमान्यजन उपस्थित थे।

गौ सेवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

समारोह के अंतर्गत गौ सेवा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें समाज के वरिष्ठजन मंगतराम अग्रवाल सहित सामाजिक बंधुजन श्री कृष्ण धाम गौशाला, नारियल कोठी दयालबंद पहुंचे। यहां गौमाता की सेवा के साथ 56 भोग अर्पित किया गया।

इसी क्रम में 7 सितंबर रविवार शाम 6 बजे अग्रसेन अंताक्षरी कार्यक्रम का आयोजन ग्रैंड लोटस रायपुर रोड में होगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस अमित कुमार (आयुक्त, नगर निगम बिलासपुर) एवं आईपीएस श्रीमती पूजा कुमार (बिलासपुर) शामिल होंगे। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार व लकी ड्रा दिया जाएगा।

आयोजन समिति की आभार प्रकट

कार्यक्रम के आयोजक अनिल अग्रवाल, अन्नय बजाज, कपिल जाजोदिया, अनिरुद्ध अग्रवाल, विनीत मित्तल, चंदन अग्रवाल, पवन मित्तल, गौरव अग्रवाल, जय अग्रवाल, अजय तायल सहित समिति के पदाधिकारियों ने रक्तदान करने वाले युवाओं और नि:शुल्क सेवाएं देने वाले चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest