बिलासपुर। शहर में चल रहे जुए के अड्डों पर लगातार हो रही सख्त कार्रवाई के बीच सिविल लाइन पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने जरहाभाठा स्थित जीनत पैलेस में दबिश देकर 14 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इनमें भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों से जुड़े कई रसूखदार नेता भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके से ₹2 लाख 17 हजार नकद और ताश के पत्ते जब्त किए हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शादी घर जीनत पैलेस में लंबे समय से रसूखदारों का जुआ फड़ संचालित हो रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद एसएसपी के निर्देश पर सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने रात को अचानक छापा मारा। पुलिस को देखते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। कई आरोपी भागने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस ने सभी को मौके पर ही पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि जीनत पैलेस की पहली मंजिल के कमरे नंबर एक में जुआ खेला जा रहा था। वहां से भारी मात्रा में नगद रकम और जुए के सामान बरामद हुए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची
कार्रवाई में जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनमें कई राजनीतिक चेहरे और व्यापारी शामिल हैं —
- संतोष कौशिक, निवासी ओमनगर जरहाभाठा – भाजपा जिला उपाध्यक्ष
- प्रशांत मूर्ति, निवासी विनोबा नगर – एलआईसी एजेंट
- नैन साहू, निवासी रामनगर तखतपुर – भाजपा मंडल अध्यक्ष
- नरेंद्र रत्रे, निवासी आजाद नगर तखतपुर – पार्षद का पति (भाजपा)
- जाकीर खान, निवासी पाठकपारा तखतपुर – भाजपा नेता
- मुन्ना श्रीवास, निवासी महामायापारा तखतपुर – पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष का पति, वर्तमान पार्षद (कांग्रेस)
- पवन पाण्डेय, निवासी बेलसरी तखतपुर
- कैलाश देवांगन, निवासी होलिका चौक तखतपुर – कांग्रेस नेता
- बऊवा देवांगन, निवासी तखतपुर – भाजपा पार्षद
- बल्लू पटेल, निवासी दीनदयाल नगर मंगला
- क्रेगी मार्टिन, निवासी विनोबा नगर
- देवांश डोरा, निवासी विद्यानगर
- विवेक मिश्रा, निवासी विद्यानगर
- विशाल सिंह, निवासी नेहरू नगर बिलासपुर
एसएसपी ने दी सख्त चेतावनी
एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि शहर में जुआ, सट्टा या किसी भी तरह के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि चाहे आरोपी कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, कानून सबके लिए बराबर है। पुलिस ने ऐसे सभी अड्डों पर लगातार निगरानी बढ़ाने की बात कही है।
शहर में चर्चा का विषय बनी कार्रवाई
रातोंरात हुई इस कार्रवाई ने शहर के राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में हलचल मचा दी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों के नेताओं के नाम सामने आने से सियासी माहौल गर्म है। लोगों का कहना है कि कानून से ऊपर कोई नहीं और इस तरह की कार्रवाई से समाज में एक सख्त संदेश जाएगा कि अवैध गतिविधियों में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।




