Monday, December 23, 2024
Homeबिलासपुरबिलासपुर: प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रथम आगमन पर तिफ़रा में लक्ष्मीनाथ...

बिलासपुर: प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रथम आगमन पर तिफ़रा में लक्ष्मीनाथ साहू के नेतृत्व आतिशी स्वागत…

बिलासपुर। केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ताम्रध्वज साहू के प्रभारी मंत्री बनने के बाद प्रथम बिलासपुर आगमन पर नगर पालिका तिफ़रा में युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव लक्ष्मीनाथ साहू के नेतृत्व में ढोल ताशा व आतिशबाज़ी के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

स्वागत करने वालों में राजेंद्र शुक्ला, आमित यादव, मनोज पाटकर, संत सर्वे, बिहारी सिंह, राजेश साहू, रोमहर्ष शर्मा, सोभा चहिल, दिनेश यादव, अक्षय नवरंग, राकेश यादव, प्रताप वर्मा, महेश ठाकुर, अंकित कोशले, कृष्णा लास्कर, आकाश चौधरी, आनंद श्रिवास, संदीप बंजारे, हरीश नवरंगे, बाबा खान, संजय आयलसिंघनी, आदिल खान, सोनू यादव, सुनील यादव, रविंद्र डहिरे, गौरव सिंह, एल के लाडिया, रामाकान्त साहू, शंकर पत्रे, राजा मेश्राम, धनंजय तिवारी, आकाश यादव, रेशम खांडे, मोनु साहू, त्रिलोकि वर्मा, सचिन भवानी, हरीशंकर साहू आदि भारी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!