Advertisement
पुलिस

नवपदस्थ थाना प्रभारी ने चार्ज लेते ही किया ताबड़तोड़ कार्यवाही…आरोपियों में मचा हड़कंप.. आमलोगों ने किया सराहना

ताज़ाख़बर36गढ़ :- मुंगेली…अपनी ताबड़तोड़ कार्रवाई के लिए चर्चाओं में रहने वाले सिटी कोतवाली में नवपदस्थ टीआई आशीष अरोरा ने चार्ज लेने के तुरंत घंटेभर के बाद ही लंबे समय से चकरभठा के बंधे जुआ फड़ में छापामारी की कार्यवाही की और 12 लोगों को घेराबंदी कर धरदबोचा।

वहीं फड़ से 25 हजार नगद, ताशपत्ती जब्त की गई पकड़े गए आरोपियों में 1 मंगतराम पिता सीधराम उम्र 38 वर्ष 2नीरू साहू पिता रमवा साहू उम्र 35 वर्ष 3 अशोक पिता छेदी साहू उम्र 35 वर्ष 4 रामेश्वर पिता भुनेश्वर यादव उम्र 30 वर्ष 5 मोहन साहू पिता बिजरवा उम्र 35 वर्ष 6 रमेश साहू पिता भुवन्ता उम्र 31 वर्ष 7 चन्द्रभान जायसवाल पिता विष्णु उम्र 28 वर्ष 8 शिवकुमार पिता गीता प्रशाद उम्र36 वर्ष 9 महेश साहू पिता हेमंत उम्र 32 10 शिवनंदन साहू उम्र डेरहा साहू उम्र 55 11 शंकर यादव पिता दिलहरणः उम्र40 12धनंजय पात्रे अधरम 45 वर्ष वही नगर के विनोबाभावे वार्ड निवासी सुशील श्रीवास को सत्तापट्टी लिखते रंगे हाँथ गिरफ्तार किया साथ ही तलाशी के दौरान 8700/नगद बरामद किया जिसके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

इसी प्रकार दिन भर सार्वजनिक स्थानों से शराबखोरी करते करीब 35 शराबियों को पकड़ा शहर के भीतर ही खुलेआम शराब बेच रहे थानसिंह नामक व्यक्ति को 20 पाव शराब सहित पकड़ा। थानेदार अरोरा के चार्ज लेते ही शहर भीतर एवं आसपास ही अपने सूझबूझ से की कार्यवाही दिनभर चर्चा का विषय बनी रही।

मजेदार बात यह भी देखने मिली अपराधियों के बचाव में लोग आये मगर बैरंग ही लौट गए इस प्रकार आज नए थानेदार की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराध जगत से ताल्लुक़ रखने वाले सकते में है । बता दें पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने पिछले सप्ताह अचानक शांति भंग और बढ़ रहे अपराध को के चलते कुछ थानों में फेरबदल की जिसके बाद आशीष अरोरा को सिटी कोतवाली प्रभारी बनाया गया है

error: Content is protected !!