अजित जोगी अमित जोगी के जाती को लेकर लगाई गई समीरा पैकरा समेत मरवाही विधानसभा के 200 आदिवासियों की याचिका पर आज हाईकोर्ट के सिंगल बैंच ने अजित जोगी,अमित जोगी,विदेश मंत्रलाय दिल्ली,मध्य प्रदेश शासन,तत्कालीन पेंड्रा एसडीएम और तहशीलदार समेत 10 लोगों को नोटिस जारी कर 6 सप्ताह के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
पिछले विधानसभा चुनाव में मरवाही विधायक अमित जोगी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली बीजेपी की प्रतियाशी समीरा पैकरा ने अमित जोगी के जन्म स्थान को हाईकोर्ट में चैलेंज कर कहा गया था की एक ही व्यक्ति अमित जोगी के 3 जगहों के अलग अलग बर्थ सर्टिफिकेट बने है।जिसमें मरवाही के सारबहरा ,मध्यप्रदेश के इंदौर और अमेरिका में जन्म स्थान बताया जा रहा है। तो एक ही व्यक्ति 3 अलग अलग जगहों पर जन्म कैसे ले सकता है। साथ ही अजित जोगी जो की आदिवासी नहीं है दोनों पिता पुत्र अपने आपको आदिवासी बताकर समाज के लोगों का हक़ मार रहे है।
अजित जोगी,अमित जोगी,विदेश मंत्रलाय,मध्य प्रदेश शासन,तत्कालीन पेंड्रा एसडीएम और तहशीलदार समेत 10 लोगों को नोटिस जारी
RELATED ARTICLES