Monday, September 8, 2025
Homeआस्थाअग्रसेन जयंती समारोह 2025: गीत, संगीत और खेलकूद से गूंजा बिलासपुर, अग्रवाल...

अग्रसेन जयंती समारोह 2025: गीत, संगीत और खेलकूद से गूंजा बिलासपुर, अग्रवाल समाज ने मनाया भव्य उत्सव…

बिलासपुर। महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 की धूम पूरे शहर में देखने को मिल रही है। अग्रवाल नवयुवक समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को दो बड़े आयोजन हुए – अग्रसेन अंताक्षरी म्यूजिकल कार्निवल और खेलकूद प्रतियोगिता। दोनों कार्यक्रमों में समाज के हजारों लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और देर रात तक गीत-संगीत और खेलों की रौनक छाई रही।


🎶 अंताक्षरी म्यूजिकल कार्निवल: 150 प्रतिभागियों ने सजाई महफिल

रविवार शाम होटल लोटस में अग्रसेन अंताक्षरी म्यूजिकल कार्निवल का आयोजन किया गया। इसमें 49 से अधिक टीमों और 150 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक फिल्मी गीतों, देशभक्ति गीतों और पुराने-नए गानों से महफिल को जीवंत कर दिया।

महिलाओं और युवाओं ने देशभक्ति गीतों के साथ-साथ लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक गीत-संगीत का सिलसिला चलता रहा और पूरा माहौल संगीतमय बना रहा।


🌟 मुख्य अतिथि धर्मजीत सिंह का संबोधन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक धर्मजीत सिंह ने अग्रवाल समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा –
“भगवान अग्रसेन की कृपा हम सब पर बनी रहे। अग्रसेन जयंती समारोह हमारे समाज की एकता और भाईचारे का प्रतीक है। अग्रवाल समाज मेरे अपने परिवार जैसा है और इस उत्सव में शामिल होकर अपार खुशी हो रही है।”

उन्होंने कहा कि 15 दिनों तक चलने वाले इस जयंती समारोह के हर कार्यक्रम में समाज की उत्साहपूर्ण भागीदारी दिख रही है, जो अनुकरणीय है।


🤝 समाज का सम्मान और स्वागत

समारोह के दौरान अग्रवाल सभा अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने कहा कि समाज की महिलाओं, युवाओं और बच्चों की सक्रिय भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता है। उन्होंने बताया कि आज की अंताक्षरी में 150 से अधिक लोगों ने मंच साझा किया, जो समाज की एकजुटता का प्रतीक है।

आयोजन समिति और समाज के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि धर्मजीत सिंह का स्मृति चिन्ह, श्रीफल और साल देकर सम्मान किया। इस अवसर पर शिव अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोथालिया, चतुर्भुज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, किशन बुधिया, मुकेश अग्रवाल रिंकू, दिलीप पालीवाल, कपिल जाजोदिया, किसलय जाजोदिया, गिरीश पालीवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


🏅 खेलकूद प्रतियोगिता: 500 से अधिक बच्चों का शानदार प्रदर्शन

समारोह का दूसरा आकर्षण सुबह आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता रही। बिलासा कन्या महाविद्यालय मिनी पिक स्टेडियम में सुबह 9 बजे से शाम 6:30 बजे तक चली इस प्रतियोगिता में 500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।

प्रतियोगिताओं में लकी-लकी गेम, रस्सी खींच, बास्केट, बैडमिंटन, स्लो मोटरसाइकिल रेस, मिठाई दौड़ सहित कई खेल शामिल थे। छोटी कक्षाओं से लेकर बड़ी कक्षाओं तक के बच्चों ने विभिन्न वर्गों में अपनी प्रतिभा दिखाई।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में 80 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। समाज के बच्चे पूरे दिन खेल मैदान में उत्साह और जोश से भरे नजर आए।


👨‍👩‍👧‍👦 एकजुटता और भाईचारे का संदेश

अग्रसेन जयंती समारोह में हुए इन आयोजनों ने न केवल समाज के लोगों को एकजुट किया बल्कि नई पीढ़ी को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया। महिलाओं और पुरुषों की झूमती प्रस्तुतियां तथा बच्चों की खेल प्रतिभा समाज की जीवंतता और भाईचारे को दर्शाती है।

प्रमुख हस्तियां रहीं मौजूद

इस अवसर पर शिव अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोथालिया, चतुर्भुज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, किशन बुधिया, मुकेश अग्रवाल रिंकू, दिलीप पालीवाल, कपिल जाजोदिया, किसलय जाजोदिया, कमल, अर्जुन अग्रवाल, गिरीश पालीवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
साथ ही ओम मोदी, अजय जाजोदिया, रामेश्वर अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, महेश गुप्ता, सुनील सुल्तानिया, संजय अग्रवाल, राजुल जाजोदिया, आनंद अग्रवाल, रंजना अग्रवाल, वंदना जाजोदिया, नितिन बेरीवाल, राजकुमार केडिया, उमेश मुरारका, बिहार जलान, मोनिल निशानियां, अंशुमन जाजोदिया, चंचल अग्रवाल, प्रत्युष गर्ग, स्वप्निल मोदी, अन्नय बजाज, सौरभ अग्रवाल, मयंक निशानियां, अनुराग लोहिया, विनीत मित्तल, विवेक मित्तल, अमित रामपुरिया सहित कई गणमान्य भी शामिल हुए।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest